Latest News

The News Complete in Website

देवरों ने किया बैड टच: भाभी को नहाते देख बिगड़ी नियत, हाथापाई कर महिला ने बचाई इज्जत- ‘खाकी’ आई; समझाकर चली गई

1 min read

गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता ने अपने ही दो देवरों पर नहाते समय बाथरूम में घुसकर बैड टच, अश्लील हरकत और जबरन दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है।

महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी, धमकी समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से दोनों देवर घर से भागे बताए जा रहे हैं। पीड़िता के अनुसार, उनके पति बाहर काम करते हैं। बीते 15 दिसंबर को वह घर पर अकेली थी।

दोपहर करीब 12 बजे वह बाथरूम में नहाने गई थी, जहां केवल पर्दा लगा हुआ था। इसी दौरान मौका पाकर उसके दोनों देवर अचानक बाथरूम का पर्दा हटाकर अंदर घुस आए। महिला का आरोप है कि दोनों ने उसका मुंह दबा दिया और बैड टच करते हुए अश्लील हरकतें करने लगे।

विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिए और जबरदस्ती करने की कोशिश की। इसके बाद किसी तरह से भागकर इज्जत बचाई। शोर सुनकर उसकी 13 वर्षीय बेटी भी मौके पर आ गई। पीड़िता का दावा है कि उसकी बेटी ने मोबाइल से घटना का वीडियो बना लिया। इस पर जान से मारने व दुष्कर्म की धमकी देते हुए भाग गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस समझाकर चली गई

घटना के बाद महिला ने 1090 पर कॉल कर शिकायत की। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर चली गई। महिला का आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी देवर उसे लगातार धमकाते रहे। अगले दिन 16 दिसंबर को पुलिस दोनों देवरों को थाने ले आई, लेकिन समझाने के बाद छोड़ दिया गया।

इससे भयभीत होकर महिला ने तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी देवरों के खिलाफ छेड़खानी, धमकी समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया है। कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद की बात भी सामने आई है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *