प्रेमी युगल ने पुलिस के डर से खाया जहर, दोनों की हालत नाजुक, युवक के खिलाफ रामपुर में दर्ज था केस
1 min readमुरादाबाद। पुलिस की गिरफ्तारी के डर से मूंडापांडे थाना क्षेत्र के नाजरपुर स्थित अमरूद के बाग में प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। पुलिस ने दोनों को बेहोशी की हालत में टीएमयू स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रेमी के खिलाफ युवती के अपहरण का केस दर्ज था। रामपुर जिले के भोट थाना क्षेत्र के इंदिरा गांव का रहनेवाला खेमकरन (24) पुत्र भोले सिंह गांव की ही एक नाबालिग लड़की से प्यार करता है। परिजनों ने खेमपाल की शादी कहीं और करा दी। इसके बाद वह अंतरजातीय नाबालिग लड़की के संपर्क में रहा। 30 सितंबर को दोनों ने गांव से भागकर शादी करने का फैसला किया। बेटी के गायब होने के बाद पिता ने प्रेमी खेमपाल, उसके भाइयों, पिता और मां के खिलाफ बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई। इधर प्रेमी युगल शनिवार की रात छिपने के लिए नाजरपुर स्थित अमरूद के बाग में आए। दोनों ने बाग में बनी एक कोठरी में जहर खा लिया। सुबह बाग के स्वामी ने दोनों को बेहोश देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को टीएमयू में भर्ती कराया। दोनों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। पुलिस की पूछताछ से पता चला कि प्रेमी लोधी राजपूत और लड़की सैनी जाति की बतायी जा रही है। दोनों परिवार शादी के खिलाफ हैं।