Latest News

The News Complete in Website

अखिलेश यादव के बाद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे आजम खान के घर, परिवार से मुलाकात कर बोले- ‘हिसाब किया जाएगा’

1 min read

रामपुर। उत्तर प्रदेश में कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. इसी बीच विपक्ष के नेता पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खान के परिवार से भी मुलाकत कर रहे है. बता दें कि रामपुर में आजम परिवार से मिलने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पहुंचे है. कुछ दिन पहले चंद्रशेख? ने अब्दुल्ला आजम से हरदोई जेल में मुलाकत की थी. रामपुर पहुंचने पर उनका आजम खान के बड़े बेटे अदीम आजम ने स्वागत किया है. चंद्रशेखर आजम खान की पत्नी ताजीन फातिमा से मुलाकत करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल्ला आजम का भी संदेश देंगे. हरदोई जिला जेल में बंद पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम से मुलाकात के बाद सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से भी बातीचत की. एएसपी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इस मुलाकात के कोई सियासी मायने नहीं हैं. उन्होंने मेरा भाई (अब्दुल्ला आजम) बहुत मजबूत हैं. आजाद ने यह भी कहा कि इतने बड़े सियासी घराने जु्ल्म हो रहा है, यह अफसोसनाक है. सरकार बदलने पर इसका हिसाब किया जाएगा. कुछ दिन पहले मुरादाबाद मंडल के कुन्दरकी विधानसभा से जनसभा करने के बाद अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने यहां आजम खान के परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा और रामपुर सांसद मुहुबल्ला नदवी भी पहली बार आजम खान के घर पहुंचे थे. सपा प्रमुख ने कहा था कि हम लोगों को ऐसे ही लड़ते रहना पड़ेगा, जब तक भारतीय जनता पार्टी लखनऊ से नहीं हटती है, संविधान बचाने की लड़ाई जारी रहेगी. जहां तक आदरणीय आजम खान साहब का सवाल है जो उनके साथ अन्याय हुआ है जो उन पर झूठे मुकदमे लगे हैं. हमें उम्मीद है कि न्यायालय उनका न्याय करेगा.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *