विदेशी फंडिंग मामले में एनआईए टीम ने मुफ्ती के घर मारा छापा, भीड़ ने हंगामा कर खालिद को छुड़ाया; वीडियो
1 min readझांसी। यूपी के झांसी जिले में विदेशी फंडिंग मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने छापामारी की है। एनआईए टीम पूछताछ कर रही है। एनआईए की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली इलाके के मुकरयाना मोहल्ले में मुफ्ती खालिद के यहां एनआईए टीम ने देर रात छापा मारा। विदेशी फंडिंग मामले की जांच के दौरान टीम ने यहां पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। मुफ्ती खालिद समेत कुछ और लोगों से एनआईए टीम पूछताछ कर रही है। एनआईए टीम के पहुंचने से मोहल्ले में खलबली मच गई, हालांकि स्थानीय पुलिस को इस कार्रवाई से अलग रखा गया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है एनआईए टीम के यहां आई लेकिन टीम ने अपनी कार्रवाई के बारे में कोई सूचना नहीं दी है।
एनआईए टीम अभी पूछताछ और छानबीन कर रही है। उसकी ओर से अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। अलीगोल इलाके की सुपर कॉलोनी में ऑनलाइन दीनी तालीम देने वाले मुफ्ती खालिद के घर एनआईए टीम ने रात करीब ढाई बजे छापेमारी की।