आईआईटी कानपुर की पीएचडी छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
1 min readकानपुर। आईआईटी से पीएचडी की तैयारी कर रही एक युवती ने शहर में एसीपी साइबर क्राइम/कलक्टरगंज के पद पर तैनात रहे मोहसिन खान पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि एसीपी शादीशुदा होने के बावजूद खुद को कुंवारा बता उससे नजदीकियां बनाई। फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसीपी को तत्काल प्रभाव से लखनऊ मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया गया। इसके साथ मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मूलरूप से लखनऊ निवासी मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं। 12 दिसंबर 2023 को उनकी पोस्टिंग कानपुर कमिश्नरेट में हुई थी। मोहसिन खान को एसीपी कलक्टरगंज के साथ एसीपी साइबर क्राइम की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इससे पहले वह आगरा में सीओ ताज सुरक्षा के पद पर तैनात हुआ करते थे।
एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि जुलाई 2024 में कानपुर में तैनाती के दौरान मोहसिन आईआईटी से साइबर क्राइम इनवेस्टिगेशन एंड साइबर क्रिमिनोलॉजी से पीएचडी करने लगे। आरोप है कि पढ़ाई के दौरान उनकी पहचान मूलरूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली युवती से हुई। जो चौथे सेमेस्टर से पीएचडी कर रही है। मोहसिन ने शादीशुदा होते हुए भी खुद को कुंवारा बता युवती से नजदीकियां बढ़ाई। इसके बाद शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। कुछ दिन बाद युवती को मोहसिन के शादीशुदा होने की जानकारी मिली तो उसने इसका विरोध किया। इसपर मोहसिन ने उसे पत्नी से तलाक होने की बात कहकर रिलेशन में जुड़े रहने को कहा। उसने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनका तलाक हो जाएगा, उसके बाद वह शादी कर लेगा।