आप, आपका इंस्पेक्टर और एसपी यहां रहने लायक नहीं…’,
1 min read
सीओ पर भड़के विधायक बेटे पर हमले से खफा पूर्व सांसद
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में विधायक बेटे पर जानलेवा हमला होने के बाद पूर्व सांसद जुगुल किशोर ने खीरी पुलिस पर खासी नाराजगी जताई। सीओ से कहा कि आप, आपके इंस्पेक्टर और एसपी यहां रहने लायक नहीं हैं। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्होंने खीरी पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि एक घंटे में बीस हजार आदमी इकट्ठे कर दूंगा। फिलहाल सोशल पर वायरल हो रहा वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी से कहा कि आप लोग काम करने के लायक ही नहीं हैं। न तो आपके इंस्पेक्टर और न ही एसपी। लखीमपुर खीरी के हालात काफी खराब है। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने यह मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने आईजी और डीआईजी पद पर तैनात अधिकारियों को उनकी कार्यशैली की चलते हटवाया है।
बृहस्पतिवार की दोपहर जिले के कई विधायकों के साथ हुई बैठक के दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा ने इंस्पेक्टर अंबर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि शहर इंस्पेक्टर से नहीं संभल रहा है। उन्होंने शिव कॉलोनी स्थित कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू के आवास पर हुई घटना में भी पुलिस की भूमिका संदिग्ध मानी थी। विधायक योगेश वर्मा का कहना था कि इलाके में पुलिस की गश्त न होने के चलते अराजकतत्व सक्रिय रहते हैं। लखीमपुर खीरी के कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस सीसीटीवी के आधार पर दो और युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना था कि युवकों ने विधायक के साथ अभद्रता करने की बात स्वीकारी है, फायरिंग की नहीं। पकड़े गए युवक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। वहीं आठों विधायकों और भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने लखनऊ में गृह सचिव मुलाकात की और पूरे मामले पर चिंता जताई। बुधवार की देर रात कस्ता विधायक सौरभ सिंह, पत्नी खुशबू सिंह के साथ अपने आवास के बाहर टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान दो-तीन युवकों ने विधायक से अभद्र भाषा का प्रयोग किया। विधायक का आरोप है कि विरोध करने पर दबंगों ने फायरिंग की। विधायक पर जानलेवा हमले की खबर मिलने के बाद खीरी पुलिस चौकन्नी हो गई। घटना वाली रात को ही पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया था। हालांकि पुलिस का कहना था कि वह तीनों इस घटना में शामिल नहीं थे। पुलिस विधायक आवास के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो युवक दिखे। पुलिस ने नौरंगाबाद और राजाजीपुरम निवासी दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पकड़े गए युवक आपस में साले-बहनोई बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जब पकड़े गए साले बहनोई से पूछताछ की तो युवकों ने अभद्रता होने की बात स्वीकारी लेकिन फायरिंग की बात से इन्कार किया।कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू पर जानलेवा हमले की घटना सामने आने के बाद सत्ताधारी पार्टी के विधायक और जिलाध्यक्ष आक्रोशित हो गए। बृहस्पतिवार को पूरे दिन मुख्यमंत्री से मिलने के लिए रणनीति बनाई गई। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अगुवाई में जिले के सभी आठों विधायकों का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री की अनुपस्थित में गृह सचिव संजय प्रसाद से मिलकर पूरी घटना बताई। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि गृह सचिव ने दो दिन बाद मुख्यमंत्री को पूरी घटना से अवगत कराने की बात कही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विधायक सौरभ सिंह सोनू ने खुद पर जानलेवा हमला होेने की सूचना पुलिस को दी थी। कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। घटना के बाद जो तथ्य सामने आए, वह बयानों से भिन्न दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले युवकों ने विधायक के साथ सिर्फ अभद्रता करने की बात स्वीकारी है, लेकिन विधायक अपने बयान पर डटे हुए हैं।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साले-बहनोई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। -पवन गौतम, एएसपी पूर्वी
