भाजपा विधायक से अभद्रता के बाद लखनऊ पहुंचे यूपी के छ: विधायक
1 min read
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर किया इस मामले की चर्चा
लखीमपुर। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू से अभद्रता और आवास के बाहर फायरिंग की घटना के तीसरे दिन भी छह विधायक लखनऊ में रहे। विधायकों ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। लखनऊ से लौटकर विधायकों ने कहा कि जिले के विकास पर चर्चा हुई है। उधर कस्ता विधायक के प्रकरण में तीसरे दिन भी पुलिस ने कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई। पुलिस जांच की बात कह रही है।
भाजपा से कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे शिव कॉलोनी स्थित अपने घर के पास पत्नी के साथ नाइट वॉक कर रहे थे। उनका कहना है कि घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर दो-तीन युवकों ने उनसे अभद्रता की और उन पर फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद विधायकों ने पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश जताया था। विधायक सौरभ सिंह सोनू, सदर विधायक योगेश वर्मा, गोला विधायक अमन गिरि और भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने पुलिस की लापरवाही की निंदा की थी और कहा था कि सीएम से मिलकर प्रकरण की जानकारी देंगे। एक दिन पहले विधायक प्रमुख सचिव से मिले थे।
शनिवार को विधायक सौरभ सिंह सोनू, योगेश वर्मा, विनोद अवस्थी, मंजू त्यागी, शशांक वर्मा और अमन गिरि ने जिलाध्यक्ष के साथ लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
हालांकि मुलाकात के बाद विधायकों ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ से जिले और क्षेत्र के विकास पर चर्चा हुई। कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिले के विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली और पूरी निगरानी करने को कहा। सौरभ सिंह ने बताया कि उनके प्रकरण का संज्ञान मुख्यमंत्री को है, इसलिए उस विषय पर बात नहीं हुई। उधर धौरहरा विधायक विनोद अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छोटी काशी कॉरीडोर, मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, पुल, सड़कों व अन्य विकास योजनाओं पर बात की है।
