दो भाइयों के विवाद से तंग आया पुलिस प्रशासन
1 min read
हार मानकर घर से बाहर निकाल मकान किया सील
चंदाैली। चंदाैली के सैदूपुर चौकी पुलिस ने ताला गांव में रविवार को एसडीएम के निर्देश पर दो भाइयों को घर से बाहर कर मकान सील कर दिया। दोनों भाइयों के बीच मकान को लेकर विवाद चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, रमाकांत और सालिक राम यादव भाई हैं। दोनों के बीच मकान को लेकर विवाद चल रहा है। समझाने के बावजूद दोनों पक्ष मारपीट पर आमादा थे। एसडीएम दिव्या ओझा के निर्देश पर नायब तहसीलदार आशुतोष राय ने पुलिस की मौजूदगी में दोनों भाइयों को घर से बाहर कर विवादित मकान को सील कर दिया। दोनों के बीच घर व जमीन को लेकर अक्सर विवाद व मारपीट हो रही थी।
उधर, मकान से बेदखल होने पर दोनों भाइयों के सामने रहने की समस्या पैदा हो गई है। दोनों भाइयों के खिलाफ चकिया थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था। सैदूपुर चौकी इंचार्ज परमानंद तिवारी ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर दोनों भाइयों को घर से बाहर कर मकान को सील कर दिया गया है।
इस दौरान, नायब तहसीलदार आशुतोष राय व पुलिस के अलावा पीएसी भी मौजूद रही। चकिया कोतवाली प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर दोनों भाइयों को घर से बाहर कर मकान सील कर दिया गया है।
