Latest News

The News Complete in Website

अंसल एपीआई और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ गोमतीनगर थाने में एफआईआर, करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप

1 min read

लखनऊ। एलडीए के पास बंधक 411 एकड़ जमीन को फर्जीवाड़े से बेचने के मामले में रियल एस्टेट कंपनी अंसल, उसके प्रमोटर्स प्रणव असंल, सुनील अंसल, फ्रेंसेटी पैट्रिका अटकिशन और डायरेक्टर विनय कुमार सिंह के खिलाफ मंगलवार को गोमतीनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। एफआईआर एलडीए के अमीन अर्पित शर्मा ने दर्ज कराई है।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रिवेंश ऑफ डेमेज टु पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 1984 की धारा 3, बीएनएस की धारा 316(5), 318(4), 61(2), 352, 351(2), 338, 336(3), 340(2) और 111 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच इंस्पेक्टर सतीश राठौर को दी गई। पुलिस को दी गई तहरीर अंसल कंपनी ने ग्राम समाज, सीलिंग, तालाब, सरकार के नाम दर्ज, चेक मार्ग, नवीन परती, बंजर, नहर, नाली और अन्य जमीनों को बिना नियम व शतों का पालन किए ही फर्जी ढंग से बेच दिया। इसकी वजह से कंपनी पर 400 करोड़ रुपये की देनदारी हो गई।

पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि अंसल कंपनी के खिलाफ 2268 आवंटियों ने रेरा में शिकायत की थी। इस पर रेरा ने कंपनी के खिलाफ 235 करोड़ रुपये की आरसी जारी की थी। कंपनी ने सिर्फ 118 करोड़ रुपये की जमा कराए थे। इतना ही नहीं यह भी आरोप है कि कंपनी के लोग एलडीए दफ्तर आकर कर्मचारियों के साथ अभद्रता की गई और डराया-धमकाया गया।

एफआईआर में इस बात जिक्र है कि अंसल कंपनी ने सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा कर उसको प्लाटिंग कर लोगों को बेचकर अरबों रुपये कमाए गए। कंपनी की इस हरकत की वजह से जहां एक तरफ आम लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ, वहीं दूसरी तरह सरकारी विभागों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अंसल ग्रुप को लेकर समाजवादी पार्टी निशाना साधते हुए कहा कि यह आपकी सरकार का ही नमूना है। आप अंसल ग्रुप की अवैध मांगों को पूरा करते रहे। अंसल ने एक भी निवेशक के साथ धोखा किया, तो उसकी सारी संपत्ति जब्त कर लेंगे। दोषियों को पाताल से भी खोजकर लाएंगे और सजा दिलाएंगे। सीएम ने कहा कि अंसल ग्रुप सपा की ही उपज थी। उसकी अवैध मांगों को पूरा करने के सारे काम सपा सरकार में हुए थे। सपा सरकार ने अंसल की सीमा को बढ़ाया था। हमारी सरकार ने अंसल की सीमा को घटाया। अब हमारी सरकार ने अंसल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उस पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है। हमारी सरकार सबको यह गारंटी देगी कि प्रत्येक निवेशक को उनका पैसा वापस मिल जाए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *