Latest News

The News Complete in Website

सीएम योगी ने दिलाया भरोसा- प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करेगी सरकार

1 min read

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि युवा देश की ऊर्जा हैं। इन्हें सही राह दिखाकर उचित अवसर प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। पीएम मोदी की प्रेरणा से डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश के अंदर 10 लाख नए युवा उद्यमी को तैयार करने के अभियान को अपने हाथ में लिया है। सीएम योगी ने बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत गोरखपुर व बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये का ऋण तथा ओडीओपी के अंतर्गत दोनों मंडलों के 2100 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट वितरण किया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। एमएसएमई विभाग की तरफ से लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। सीएम ने कहा कि होली के पहले प्रदेश के युवाओं को दिए जा रहे सौगात का लाभ नए युवा उद्यमी बनने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 24 जनवरी 2025 को प्रारंभ की। अभी लगभग सवा महीने हुए हैं। इससे पूरे वर्ष भर में एक लाख नए उद्यमियों को जोड़ना था, लेकिन अभी तक ही 2लाख 54 हजार 794 आवेदन आ चुके हैं। यही स्कीम की लोकप्रियता है। इसमें से एक लाख आवेदन बैंकों को भेज दिए गए हैं। 24 हजार लाभार्थियों को 931 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत हो गया है और 10,500 लाभार्थियों को 410 करोड़ रुपये वितरण भी किया जा चुका है। गोरखपुर व बस्ती मंडल के 1440 लाभार्थियों को 67.14 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत करते हुए 575 लाभार्थियों को 25.80 करोड़ का ऋण पहले वितरित किया जा चुका है। आज 2500 लाभार्थियों को 100 करोड़ ऋण वितरण की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत नई दिशा में चला है। पिछले 10 वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन किया जा रहा है। नया भारत ऊर्जा व सामर्थ्य से दुनिया को अपना अनुगामी बनाता है। इस ऊर्जा के प्रतीक हैं युवा, जिन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया। अगले दो वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने में सबसे बड़ी भूमिका नए युवा उद्यमियों की होगी। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप, स्टैंडअप, मेक इन इंडिया की संस्कृति को आगे बढ़ाया गया, जो युवाओं को बढ़ाकर आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को साकार कर रहा है। सीएम ने कहा कि आज गोरखपुर व बस्ती के सातों जनपद (गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर) के युवाओं को ऋण वितरित किया गया। सीएम ने कहा कि जब हम यह स्कीम बना रहे थे, तभी आपकी ऊर्जा पर विश्वास था। हमें पता था कि आपके पास विजन है, उसे धरातल पर उतारने के लिए पूंजी की आवश्यकता है। कई नौजवान स्टार्टअप-कारोबार प्रारंभ करना चाहते, लेकिन पूंजी का अभाव होता है। हमने तय किया कि उसकी मजबूरी को मजबूरी नहीं रहने देंगे, बल्कि उसके विजन को धरातल पर उतारेंगे। सीएम ने कहा कि उपराष्ट्रपति के हाथों मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्कीम का पोर्टल प्रारंभ कराया। इसमें हमने व्यवस्था दी कि एक वर्ष में एक लाख नए उद्यमी, पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराएंगे। 10 प्रतिशत तक मार्जिन मनी भी सरकार उपलब्ध कराएगी। अनुसूचित जाति-जनजाति, महिला व अतिपिछड़ी जाति के लिए अतिरिक्त सुविधा का प्रावधान किया गया है। यह लोग भी आज इस कार्यक्रम के साथ जुड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में ऊर्जा है और वे कुछ नया कर सकते हैं। जिन सीएम युवा उद्यमियों को पहले यह सुविधा मिली है, मैंने उनके स्टॉल पर जाकर उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखा है। युवाओं ने रेडिमेड गारमेंट्स, फूड प्रोडक्ट समेत कई कारोबार प्रारंभ किया है। आज काम की कमी नहीं है, बस हौसला चाहिए। हौसला है तो युवा उड़ान का रास्ता तय कर लेगा, सरकार संबल बनने को तैयार है। सीएम योगी ने बताया कि अलग-अलग स्थापना दिवस पर यूपी में अलग-अलग स्कीम लागू की गई थी। 24 जनवरी 2018 को यूपी के पहले स्थापना दिवस पर वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) स्कीम लागू की। यह आज देश की सबसे बड़ी व लोकप्रिय स्कीम बन गई है। यूपी में 96 लाख एमएसएमई यूनिट है। अब हमारा युवा केवल जॉब लेने का नहीं, बल्कि नौकरी देने का भी कार्य कर रहा है। वह हर यूनिट में कम से कम एक से 10 लोगों को कार्य दे सकता है। 96 लाख एमएसएमई यूनिट तीन करोड़ से अधिक युवाओं को प्रदेश में काम दे रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने समृद्धि व खुशहाली के नए दौर में प्रवेश किया है। एक्सपोर्ट बढ़ा है। हमने यूपी के अगले स्थापना दिवस पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान स्कीम लागू की, जिससे कारीगर, हस्तशिल्पी सम्मान पा सकें। मुख्यमंत्री ने युवाओं ने कहा कि धैर्य के साथ व्यवसाय कीजिए, पूंजी बढ़ती जाएगी और समृद्धि आती जाएगी। सीएम युवा उद्यमी का भी यही उद्देश्य है और सरकार इसी उद्देश्य के साथ काम भी कर रही है। सीएम ने युवाओं से कहा कि मुझे पहले भी आप पर विश्वास था और आज भी है। किसी ने टेराकोटा तो किसी ने केला और किसी ने इसके रेसे से उत्पाद बनाए हैं। केले से चिप्स, रॉ मटेरियल से अचार, जूस, रेसे से बाल, बैग भी बनाए जा रहे हैं। वेस्ट को वेल्थ में बदलने की यही कला-विजन है। हमें समाज को भी उसी दिशा में लेकर चलना है। सीएम ने कहा कि सर्वाधिक प्रोटीन, विटामिन, काबोर्हाइड्रेट से युक्त काला नमक चावल सिद्धार्थनगर, महराजगंज पैदा होता है। पूर्वी उप्र में ढाई हजार वर्ष से इसका उत्पादन हो रहा है। युवा उद्यमी इसके उत्पादन, पैकेजिंग, एक्सपोर्ट से भी जुड़े हैं। गोरखपुर के टेराकोटा, महराजगंज के कारपेंटर, संतकबीर के बखिरा का पीतल उद्योग भी युवा उद्यमी से जुड़ा है।
सीएम ने कहा कि नए कार्य करने वालों को सरकार नया अवसर देगी। सरकार ने 1000 करोड़ रुपये दिया है औ? कहा है कि केवल 31 मार्च तक प्रदेश भर के नए युवा उद्यमी तैयार करने के लिए इसका उपयोग कीजिए। पहले दुबई का सामान यहां आता था, लेकिन अब यहां का युवा उद्यमी रेडिमेड गारमेंट्स बनाकर दुबई भेज रहा है। इससे पैसा और रोजगार देश में मिलेगा। नया भारत सबके चेहरे पर खुशहाली लाना चाहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बैंक में पहले लोन नहीं मिल पाता था। अभी कुछ दिन पहले लखनऊ में बैठक ली है। इसमें बैंक के अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक 25 हजार लोगों का लोन स्वीकृत, 10 हजार से अधिक का वितरण भी हो चुका है। यह बैंक के सीडी रेशियो को बढ़ाने का भी माध्यम है। बिजनेस तभी बढ़ेगा, जब आप पूंजी लगाएंगे।
मुख्यमंत्री ने सांसद रवि किशन के बातों की चर्चा करते हुए कहा कि महाकुम्भ पर डबल इंजन की भाजपा सरकार ने जनता की आस्था का सम्मान किया। आस्था का सम्मान आजीविका का आधार बनी। अर्थव्यवस्था को इससे नई गति प्राप्त हुई। साढ़े सात हजार करोड़ खर्च करें और अर्थव्यवस्था में साढ़े तीन लाख करोड़ की ग्रोथ हो। यह दुनिया के लिए चमत्कार है, लेकिन भारत के लिए दिनचर्या का हिस्सा है। सीएम ने माली, धोबी नाविक का उदाहरण दिया। प्रयागराज के नाविक की चर्चा करते हुए सीएम ने बताया कि उस परिवार के पास 130 नाव है, जिससे उसने 45 दिन में 30 करोड़ रुपये कमाया है।
मुख्यमंत्री ने मंत्र दिया कि जो भी मेहनत करेगा, उसे ऐसे ही परिणाम प्राप्त होगा। नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में सुरक्षा, संस्कृति व समृद्धि भी है। कारोबार शुदध नीयत से करें। अच्छा कार्य करेंगे तो अच्छा परिणाम मिलेंगे। जिस नीयत से कार्य करेंगे, परिणाम वैसे ही मिलेगा। बैंक की मूल पूंजी आपको जमा करनी होगी। दस प्रतिशत मार्जिन मनी पहले लगाने की तैयारी कीजिए, फिर सरकार भी 10 प्रतिशत मार्जिन मनी देगी। नियमित किस्त आप चुकाइए, ब्याज सरकार चुकाएगी। कारोबार को बढ़ाना चाहेंगे तो साढ़े सात लाख, फिर दस लाख की लिमिट लेंगे तो आपका कारोबार बढ़ता जाएगा, सरकार हर संबल में आपके साथ खड़ी दिखाई देगी। कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, सांसद रवि किशन, विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, राजेश त्रिपाठी, महेंद्र पाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, विमलेश पासवान, सरवन निषाद, अनिल त्रिपाठी, जयमंगल कन्नौजिया, डॉ. असीम कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, उप्र महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल, कालीबाड़ी मंदिर के महंत रवींद्र दास जी महराज, आयुक्त व निदेशक उद्योग के. विजयेंद्र पांडियन आदि मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *