Latest News

The News Complete in Website

मां के सामने बाइक सवारों ने डेढ़ साल की बच्ची का किया अपहरण, पुलिस की पांच टीमें तलाश में जुटी

1 min read

बदायूं। बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव कड्डी नगला में सरकारी स्कूल के हैंडपंप पर कपड़े धो रही मां के सामने बाइक सवार दो लोगों ने डेढ़ साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने परिजनों से जानकारी जुटाकर बच्ची की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस की पांच टीमें बच्ची की तलाश में जुटी हैं। अटैना से कंपिल तक के सीसीटीवी देखे गए, जिनमें अभी तक कुछ नहीं मिला। एसओजी की टीम फर्रुखाबाद में डेरा डाले हुई है। वहां सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। पुलिस बच्ची के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। फर्रुखाबाद पुलिस को भी बच्ची की तलाश में जुटाया गया है।

थाना क्षेत्र के गांव कटरा सआदतगंज निवासी पुष्पेंद्र खेतीबाड़ी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनका एक बेटा तीन साल व एक बेटी प्रभा डेढ़ साल की है। बृहस्पतिवार शाम पुष्पेंद्र खेत पर गए थे। उनकी पत्नी श्यामा डेढ़ साल की बेटी प्रभा को लेकर घर से 500 मीटर दूर गांव कड्डी नगला के सरकारी स्कूल के हैंडपंप से कपड़े धोने गई थीं। वह हैंडपंप पर कपड़े धो रही थी।

श्यामा के मुताबिक बाइक सवार दो लोग आए। जिन्होंने स्कूल परिसर में खेल रही बच्ची को उठा लिया और ले जाने लगे। महिला ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने बच्ची को जान से मारने की धमकी दे दी। इससे महिला डरकर सहम गई।

इसके बाद बाइक सवार अपहरणकर्ता बच्ची को उठाकर अटेना घाट की तरफ चले गए। घटना की सूचना पर हल्का इंचार्ज प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। यहां परिजनों से जानकारी कर बाइक सवार अपहरण कर्ताओं की तलाश में पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा।

पुलिस ने तहरीर के आधार अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसहैत एसओ विक्रम सिंह ने बताया कि बाइक सवार दो लोग बच्ची को उठा ले गए हैं। आरोपी कौन है। इसकी छानबीन की जा रही है। बच्ची की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

फर्रुखाबाद की तरफ भागे बदमाश

बच्ची को बाइक पर बैठाकर बदमाश अटैना घाट की तरफ भागे। वह घटना स्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर है। यहां गंगा है पास में ही बांध है। यहां से कम्पिल यानी फर्रुखाबाद की तरफ रास्ता जाता है। जानकारी होने पर गांव के लोग अटैना घाट की तरफ भागे लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका।

बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार बच्ची को बैठाकर अटैना घाट की तरफ ले गए हैं। पुलिस ने इस रास्ते पर लगे करीब छह से ज्यादा कैमरे चेक कर लिए लेकिन कोई बाइक जाते नहीं दिखी। वहीं, एक महीने पहले पुष्पेंद्र की गांव के ही दौलतराम से जमीन को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने दौलतराम से पूछताछ की लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका।

बदमाशों ने दी पुलिस को खुली चुनौती, तीन टीमें जांच में जुटीं

उसहैत में डेढ़ साल की मासूम बच्ची को अपहरण कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। इसके साथ ही लोगों को एक बार फिर कटरी व कल्लू गिरोह की पकड़ की याद ताजा हो गई। अपहरण की इस वारदात में खास बात यह है कि बदमाश इस कदर बेखौफ थे कि बगैर हथियार के ही बच्ची को उठाकर ले गए। वहीं, एसओजी से लेकर सर्विलांस समेत कई थानों की टीमें लगा दी गई हैं।

देर रात एसपी सिटी अमित कुमार श्रीवास्तव, सीओ उझानी शक्ति सिंह, एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ कटरा सआदरतगंज गांव पहुंचे। एसपी सिटी ने पीड़ित परिवार से बातचीत की लेकिन परिवार ने किसी से भी रंजिश होने से इन्कार किया है।

पुष्पेंद्र की पत्नी श्यामा ने एसपी सिटी को बताया कि वह जब कपड़े धो रही थी। तभी एक बाइक पर दो लोग आए। पूछा स्कूल कितने बजे खुलता और बंद होता है। पूछा यहां कपड़े क्यों धो रही हो, तुम्हारा फोटो अधिकारियों को भेज दें। दोनों के चेहरे खुले थे। दोनों की उम्र 35 से 40 के बीच होगी। बाइक से आते ही दोनों बदमाशों ने मोबाइल से उनकी व बच्ची की वीडियो बनाना शुरू कर दी।

इस बीच दोनों ने बच्ची को गोद में उठा लिया। जैसे ही वह चीखी बदमाश धमकी देकर भाग गए। एसपी सिटी ने गांव पहुंचकर घटना की छानबीन की है। एसओजी व सर्विलांस टीम समेत पुलिस की तीन टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी को लगाई हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *