यूपी के इस जिले में चल रहा था दवा का बड़ा खेल; दवाईयां व कॉस्मेटिक बरामद
1 min read
भदोही। भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र के भक्तापुर चौरी मार्ग स्थित एक मकान पर शुक्रवार को पुलिस टीम के साथ महाराष्ट्र की ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस की टीम ने दबिश दी। शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई में दुकान के अंदर से बड़ी मात्रा में बच्चों के जीवन रक्षक सिरप हाई ग्लूकोज लिवर की दवा लिव-52, झंडू बाम, फेविकोल सहित 7 ब्रांड के नकली सामान सहित रैपर, बॉटल, स्टिकर, पैकिंग मशीन बरामद किया गया। टीम की कार्रवाई पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। दिल्ली की ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस की टीम को सूचना मिली कि जिले में नकली दवाईयां और कॉस्मेटिक बनाने और बेचने का काम बड़े स्तर पर चल रहा है। जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई टीम ने जिले में जानकारी की तो पता चला कि औराई कोतवाली के भगतापुर गांव की कास्टमेटिक की दुकान में नकली सामानों का रैपर इत्यादि तैयार कर उसे बेचा जा रहा है। जानकारी पुष्ट होने के बाद महाराष्ट्र की ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस टीम के मुख्य जांच कर्ता रवि पांडेय ने पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक को इसकी जानकारी। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम के साथ जांच टीम ने दुकान पर दबिश दी। टीम ने दुकान के मालिक विकास कुमार निवासी भगतापुर के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस टीम मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी रही। जांच टीम ने मौके से 3126 पीस फेफीक्विप बॉक्स, 1270 पीस फेवीकोट टेबलेट, फेफीक्विप बॉक्स रैपर 650 पीस, भरा हुआ 1960 पीस हैंस रिमॉल्ड ग्रीन और खाली ब्लॉक्स 2780 पीस, झंडू बॉम 4634 पीस, खाली बोतल 2900 पीस के साथ बड़ी मात्रा में नकली दवाओं की रैपर और कास्टेमिक आइटम बरामद किए गए। टीम ने सभी सामानों की जांच भी की। जिसमें सब के सब नकली पाए गए। महाराष्ट्र की जांच की टीम को जिले में नकली दवाओं और कास्टमेटिक की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम के साथ दबिश दिया गया है। जहां से भारी मात्रा में सैंपू, दवाईयां समेत अन्य सामान और बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। जांच टीम की ओर से तहरीर मिली है। संबंधित पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। – अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक।
