Latest News

The News Complete in Website

बारातियों के साथ हुई मारपीट में सहबलिया की हुई मौत, कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल

1 min read

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चक खान गांव में बीती रात बारातियों के साथ अराजक तत्वों द्वारा मारपीट में सहबलिया की मौत हो गई वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस रात में ही भेज दिया।

घटना से आक्रोशित बर और वधू पक्ष के लोग शनिवार की सुबह बस स्टेशन चौराहा पर सड़क पर बैठकर सड़क को जाम कर दिया सब को सिकंदरपुर ले आने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे सूचना पाकर पहुंचे SHO विकास चंद पांडे व चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने समझा बूझकर शांत कराया।

मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चकखान गांव निवासी श्री भगवान राजभर की पुत्री काजल की शादी पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजही गांव निवासी सुलभ राजभर के पुत्र रोहित के साथ तय थी तय समय के अनुसार बारात मुजही से निकलकर चक खान पहुंची लड़की पक्ष के लोग द्वार पूजा के बाद बारातियों की आओ भगत में थे तभी अराजात तत्वों द्वारा बारात में हंगामा शुरू हो गया साथ बारातियों को एवं महिलाओं को मांरना पीटना शुरू कर दिए मौके पर पहुंची पुलिस को लड़की के पिता श्री भगवान के अनुसार रात करीब 12:00 बजे गांव के ही अराजक तत्वों ने बारात में आए लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया इसकी जानकारी जब घरातियों को हुई तो बीच बचाव करने के लिए पहुंचे लेकिन आरोपियों ने किसी को भी नहीं छोड़ा घर की महिलाओं दूल्हे सहित दर्जनों लोगों को बुरी तरह पीटा बाराती जान बचाकर इधर-उधर भागे इसी दौरान रसड़ा थाना क्षेत्र के अथिलापुरा गांव निवासी कृष्णा राजभर उम्र 17 वर्ष पुत्र जितेंद्र रिश्ते में दूल्हे की बुआ का लड़का था वह सहबलिया बनकर आया था गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में परिजनों व पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया जिस पर आक्रोशित बर और बधू के घर के लोगों ने सुबह सिकंदरपुर चौराहे को जाम कर दिया जहां पुलिस के समझाने बुझाने के बाद किसी तरह से परिजन माने। वही मोहित उम्र 19 वर्ष मनीष 20 वर्ष सागर 19 वर्ष अरुण राजभर 14 वर्ष पुत्र परशुराम निवासी खेमपुर थाना नगरा सहित दर्जनों लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *