यूपी: यूपीएस के विरोध में आए प्रदेश के शिक्षक-कर्मचारी, 26 सितंबर से हर जिला मुख्यालय में होंगे प्रदर्शन
1 min readलखनऊ। केंद्र की ओर से हाल ही में लाई गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का प्रदेश के शिक्षक-कर्मचारी संगठनों ने विरोध किया है। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) की बुधवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में इसके लिए संघर्ष के आगामी कार्यक्रम तय किए गए। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि एनपीएस की तरह यूपीएस भी कर्मचारियों के साथ छलावा है। इसको लेकर पूरे देश में गुस्सा है। बैठक में सभी ने एक स्वर मे कहा कि हमें हुबहू ओपीएस चाहिए, न उससे कम न उससे ज्यादा। हमारा संघर्ष पुरानी पेंशन की बहाली तक जारी रहेगा। सरकार हूबहू पुरानी पेंशन बहाल करे। राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा ने कहा कि आंदोलन के क्रम में हम 29 अगस्त एक्स पर नो एपीएस, नो यूपीएस, ऑनली ओपीएस का अभियान चलाएंगे। इस क्रम में 02 से 06 सितंबर तक देश भर में शिक्षक-कर्मचारी काली पट्टी बांधकर शिक्षण व कार्यालय का काम करेंगे। 15 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में होगी। डॉ. नीरज पति त्रिपाठी ने बताया कि 26 सितंबर को शिक्षक-कर्मचारी सभी जिला मुख्यालयों पर एनपीएस-यूपीएस के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी सरकार अगर पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तो अक्तूबर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन और नवंबर-दिसंबर में संसद के घेराव की योजना बनाई जाएगी। बैठक में अमरीक सिंह, वी शांताराम, सुखजीत सिंह, विजेंद्र धारीवाल, मुकेश रतूड़ी, शशिभूषण, कोजाराम सियाग, जगदीश यादव आदि उपस्थित थे।