सीओ इंटेलिजेंस के सरकारी आवास में लगी आग, घर का सारा सामान राख
1 min read
बरेली। बरेली में इंटेलिजेंस सीओ के रूप में तैनात यशपाल सिंह के सरकारी आवास में किसी तरह आग लग गई। घटना के दौरान यशपाल सिंह ड्यूटी पर बहेड़ी क्षेत्र में गए हुए थे। सूचना पर फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया। आग से आवास में रखा सारा सामान जलकर राख़ हो गया। यशपाल सिंह का कहना है कि जो कपड़े वो पहने हुए थे सिर्फ वही बचे है। इसके अलावा कुछ भी नहीं बचा। यशपाल सिंह कोतवाली थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस यशपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार रात होली को लेकर वो क्षेत्र के भ्रमण पर थे। गार्ड ने उन्हें आग लगने की सूचना दी। उनकी ऑल्टो कार, सरकारी दस्तावेज और रिवॉल्वर की मैगजीन भी जलकर नष्ट हो गई।