आपत्तिजनक हाल में थे दोनों: प्रेमिका के साथ पकड़े गए आशिक को गांव वालों ने बंधक बनाकर पीटा, सिर मुंडा
1 min read
गंजमुरादाबाद। एक्सप्रेसवे के पास खेत में एक किशोर और किशोरी को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। आक्रोशित भीड़ ने किशोर को बंधकर बनाकर मारपीट की। सिर मुंडवा कर अपमानित करने की बात भी कही जा रही है। शनिवार की घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में लिया है।
यूपी के उन्नाव स्थित बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पास गहरपुरवा गांव के पास ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर को पास के एक गांव निवासी किशोर और किशोरी को खेत में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। किशोरी को उसके मामा के साथ घर भेज दिया, जबकि किशोर को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की।
आरोप है कि कुछ युवकों ने उसका सिर भी मुडवा दिया। किशोर के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर इसकी शिकायत की थी। पिता ने बताया कि बेटा दोस्तों से होली मिलने की बात कहकर घर से निकला था। हालांकि वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी किशोर को पकड़ लिया है। वहीं पिता ने पूर्व में दी गई तहरीर वापस ले ली है।
कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। पिता ने बताया कि सिर बेटे ने खुद मुड़वाया है। दोनों नाबालिग हैं, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
