Latest News

The News Complete in Website

मुस्कान के महंगे शौक, जिस पत्नी को ऐशोआराम की जिंदगी देने को छोड़ा घर

1 min read

लवर से उसकी चैटिंग ने सौरभ को तोड़ा
मेरठ। यूपी के मेरठ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसने शव के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भर दिया। पति सौरभ की हत्या के बाद पत्नी मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ मौज मस्ती करने शिमला चली गई। करीब दो साल पहले वर्ष 2023 में मुस्कान और साहिल की फोन पर चेटिंग सौरभ ने देख ली थी। जिसको लेकर दंपती में अक्सर विवाद रहने लगा था। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पति की लाश के टुकड़े बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह रूह कंपाने वाला मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र के अंतर्गत इंदिरानगर मास्टर कॉलोनी में सामने आया है। सौरभ कुमार (29) लंदन में नौकरी करता था। 4 मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपियों शव के 15 टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से चिनाई कर दी। सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में काम करता था। वह अक्सर विदेश में जाता रहता था। वर्ष 2020 में लंदन के एक मॉल में नौकरी करने लगा था। वर्ष 2016 में सौरभ का मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह हुआ था। दोनों की पांच साल की बेटी पीहू है। सौरभ पत्नी और बेटी के साथ इंदिरानगर में ओमपाल के मकान में तीन साल से किराये पर रह रहा था। पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में ही अलग रह रहे हैं।
सौरभ कुमार (29) 24 फरवरी को अपने घर लौटा। दरअसल, 25 फरवरी को उसकी पत्नी मुस्कान (26) जन्मदिन था। इसी को मनाने के लिए वह वापस आया था, साथ ही 28 फरवरी को बेटी पीहू (5) का जन्मदिन था। दोनों को धूमधाम से मनाया गया। चार मार्च को हत्या करने के बाद पांच मार्च को मुस्कान प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ शिमला घूमने चली गई। 17 मार्च को लौटने के बाद उसके परिजनों ने दामाद सौरभ के बारे में पूछा, तो मुस्कान ने सबकुछ बता दिया। इसके बाद मंगलवार को प्रमोद कुमार अपनी बेटी मुस्कान के साथ ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे। पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर सौरभ के शव को बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक, मुस्कान और साहिल ने सौरभ के सीने में चाकू घोंपा और फिर शव को बाथरूम में ले जाकर छुरे से उसके 15 टुकड़े किए। शव सीमेंट में इस कदर धंसा हुआ था कि पोस्टमार्टम के लिए पूरे ड्रम को ही मोर्चरी भेजना पड़ा। पुलिस ने ड्रम तोड़कर शव निकाला, जिसमें सिर, दोनों हाथ, पैर के पंजे अलग-अलग मिले। करीब दो साल पहले वर्ष 2023 में मुस्कान और साहिल की फोन पर चेटिंग सौरभ ने देख ली थी। जिसको लेकर दंपती में अक्सर विवाद रहने लगा। उधर, इसकी जानकारी लगने पर साहिल भी मुस्कान से शादी करने की जिद करने लगा। सौरभ ने पत्नी को तलाक नहीं दिया और लंदन में नौकरी करते रहे। पुलिस का कहना है कि सौरभ लंदन के मॉल में सेल्समैनेजर था। सौरभ के बैंक खाते में छह लाख रुपये थे। मुस्कान और साहिल ने रकम निकालने का प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। इसके बाद मुस्कान अपनी मां कविता के पास पहुंची और रुपये की मांग की। इस दौरान मुस्कान ने सौरभ की हत्या करने की जानकारी मां व परिजनों को दे दी। एसपी सिटी के मुताबिक, मुस्कान ने अपने परिजनों को हत्या करने की बात बताई। फिर मंगलवार सुबह थाने पहुंचकर पूरी घटना का सच पुलिस को बताया लेकिन भाई राहुल ने ब्रह्मपुरी थाने में तहरीर दी। तहरीर में राहुल ने बताया कि सात मार्च से उनका भाई सौरभ दिखाई नहीं दे रहा है। वह उनसे मिलने के लिए घर पर पहुंचा तो ताला लटका हुआ मिला। राहुल मंगलवार को भाई सौरभ के किराए के घर पर पहुंचा। लेकिन वहां कोई नहीं मिला। उसने भाभी मुस्कान को कॉल किया। ड्रम खोलने में डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त मजदूर और पुलिसकर्मियों को लगा, इसके बावजूद भी ड्रम नहीं खुल सका। ड्रम को हथौड़े और ड्रिल मशीन से खोलने का प्रयास किया गया। ड्रम के ऊपर सीमेंट लगाकर इस तरह से सील किया गया है कि उसको खोलने में समय लग रहा था। जब आखिर तक ड्रम नहीं खुला तो बाद में पुलिस ने पूरे ड्रम को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। सौरभ की पत्नी के महंगे शौक थे। इसके कारण जिसके चलते उसने परिवार से दूरी बना ली। सौरभ की वर्ष 2020 में लंदन के एक मॉल में नौकरी लग गई। वह पत्नी और बेटी को ब्रह्मपुरी स्थित मास्टर कॉलोनी में एक किराए में घर में छोड़कर चले गए। मुस्कान के पड़ोसी युवक साहिल शुक्ला से अवैध संबंध हो गए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *