कमरे में मिला युवक का शव, घर से गायब मिली पत्नी, मासूम ने बयां कर दिया घटना की सच्चाई
1 min read
आगरा। थाना अछनेरा क्षेत्र के कस्बा स्थित कांशीराम आवास में शनिवार शाम करीब पांच बजे एक कमरे में हासिम (30) का शव फंदे पर लटका मिला। युवक की मौत के बाद मौके से पत्नी सिमरन उर्फ शब्बोएवं उसकी तीन बहनें पहले ही भाग गईं थीं। पड़ोसियों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी।
मृतक हासिम थाना मंटोला आगरा का निवासी है। वह कस्बा अछनेरा कांशीराम आवास में करीब छह वर्ष से रह रहा था। मामा के पुत्र सुहेब निवासी नाई की मंडी आगरा की तहरीर के अनुसार मृतक की पत्नी सिमरन उर्फ शब्बो एवं परिवार के सभी लोग उसे परेशान करते थे। वहीं जब हासिम के परिवार के लोग अछनेरा पहुंचे तो पत्नी एवं परिवार के सदस्य फरार हो चुके थे। अछनेरा पुलिस हर पहलुओं से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
मृतक हासिम के पांच वर्ष के पुत्र ने बताया कि उसकी मां आए दिन पापा से मारपीट और झगड़ा करती थी। फंदा लगाकर मर जाने को कहती थी। मासूम के बताए अनुसार उसकी मां ने ही उसके पिता का हत्या की है। आज ही घर से कहीं चली गई है। थाना प्रभारी अछनेरा का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
