खुद को बताया सेल टैक्स अफसर
1 min read
ट्रक रोका- जांच के बहाने लूट लिया लाखों का स्क्रैप; ऐसे हुई जानकारी
गोरखपुर। सिवान से स्क्रैप लेकर पंजाब जा रहे ट्रक चालक को गीडा में सेल टैक्स का अफसर बताकर बदमाशों ने बंधक बना लिया। इसके बाद ट्रक लेकर कुशीनगर के जैन धर्म कांटा पर चले आए। चालक को एक कमरे में रखने के बाद दूसरे दिन विभागीय अधिकारी के पास लेकर जाने की बात कह कार में दिन भर इधर-उधर घुमाते रहे और रात को छोड़ दिए। इस बीच बदमाशों ने ट्रक में लदे स्क्रैप को लूट लिया। प्रेमवलिया के पास एक पेट्रोल पंप पर ट्रक खाली मिला। एक चाय की दुकान पर उसकी चाबी मिली। बदमाशों ने स्क्रैप को बेच दिया है, जिसकी कीमत पांच लाख से अधिक बताई जा रही है। कसया पुलिस को चालक ने तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रविवार को चालक को लेकर पुलिस गीडा पहुंची थी।
पटहेरवा थाना क्षेत्र के टीकमपार कोटवा गांव निवासी पारस यादव का ट्रक विशुनपुरा क्षेत्र के ठाढ़ीभार गांव निवासी प्रमोद यादव चलाता है। 19 मार्च की शाम को सिवान से स्क्रैप लेकर पंजाब के लिए चला। आरोप है कि अभी चालक गोरखपुर जिले के गीडा के पास पहुंचा था कि रात करीब एक बजे ओवरटेक कर एक बाइक सवार ने ट्रक को रोका। ट्रक रोकते ही वह खुद को सेल टैक्स विभाग का कर्मचारी बताते हुए ट्रक की चाबी निकाल लिया। चालन पेपर और गाड़ी का कागज भी ले लिया। इस दौरान कार से तीन और लोग पहुंच गए और उन्होंने भी खुद को सेल टैक्स का अफसर बताया। स्क्रैप का चालान पेपर, गाड़ी का कागज, मोबाइल फोन ले लिया और एक व्यक्ति ट्रक में बैठ गया।
ट्रक लेकर रात में कुशीनगर जैन धर्मकांटा पर पहुंचे। वहां से चालक को एक कमरे में लेकर चले गए, जिसके साथ दो लोग पूरे समय रहे। अगले दिन 20 मार्च को सेल टैक्स अफसर के पास पडरौना लेकर जाने की बात कहकर बदमाश कार से चालक को इधर-उधर घुमाते रहे और रात आठ बजे के करीब बैरिया चौराहा पर छोड़कर चले गए। बदमाशों ने चालक को बताया कि ट्रक प्रेमवलिया के पास पेट्रोल पंप पर खड़ा है। एक चाय दुकानदार का नाम बताते हुए कहा कि उसके पास ट्रक की चाबी है। वहां ट्रक मालिक व चालक पहुंचे तो ट्रक तो मिला, लेकिन उस पर लदा स्क्रैप गायब था। ट्रक पर 20 टन स्क्रैप लदा था। 21 मार्च को ट्रक चालक ने कसया पुलिस को तहरीर दिया, लेकिन पुलिस इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए घटना की जांच कर रही है। कसया इंस्पेक्टर ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि चालक को लेकर पुलिस टीम गीडा गई है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।
