Sipahi Bharti Exam: पहली पाली की परीक्षा शुरू, गड़बड़ी रोकने के लिए हो रहा एआई का प्रयोग
1 min readलखनऊ। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का आज चौथा दिन है। परीक्षा के लिए केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह आठ बजे से ही प्रारंभ हो गया। इस दौरान कड़ी जांच के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया। एसटीएफ और जिलों की पुलिस द्वारा सॉल्वर्स और परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने का प्रयास करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे शुरू हो गई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास करने वालों को केंद्रों के मुख्य द्वार पर ही पकड़ने का इंतजाम किया गया है। आज और कल होने वाली परीक्षा में करीब 19.20 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि 23, 24 व 25 अगस्त को आयोजित परीक्षा में करीब 30 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा के कारण अगले दो दिन तक लाखों अभ्यर्थियों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भी कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि बोर्ड द्वारा तकनीक की मदद से प्रश्न पत्रों की सुरक्षा से लेकर ओएमआर शीट को वापस सुरक्षित जमा कराने तक की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी का प्रबंध किया गया है।