सांसद रामजीलाल सुमन का एलान
1 min read
बोले- 12 अप्रैल के लिए हम तैयार, प्रशासन मजबूर…करणी सेना से खुद निपट लेंगे
आगरा। राणा सांगा पर की गई टिप्पणी मामले में चचार्ओं में चल रहे राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन शुक्रवार को दिल्ली से आगरा लौटे। संजय प्लेस स्थित आवास पर दोपहर में पहुंचे सुमन ने कहा कि 12 अप्रैल को करणी सेना ने फिर से प्रदर्शन का एलान किया है। प्रशासन हमें बता दे, अगर उसकी मजबूरी है तो हम अपने आप निपट लेंगे। प्रदेश में जंगलराज है और खुली गुंडई हो रही है। शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन आवास पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में सपा कार्यकतार्ओं ने उनसे मुलाकात की। सांसद सुमन ने कहा कि करणी सेना ने उनके आवास पर नहीं, बल्कि पीडीए, दलित और शोषितों पर हमला किया है। जिस दिन मुख्यमंत्री शहर में थे, उस दिन भी कई थानों से होते हुए बुलडोजर लेकर लोग आ गए। यह सुनियोजित षड्यंत्र था। घर पर हमला कर गेट तोड़ा गया। यह गुंडई है, लफंगागिरी है। अवांछित तत्वों ने मेरे घर, परिवार पर हमला किया है। हमें नष्ट करने के लिए हमला किया गया। यह जंगलराज है। कानून का राज उत्तर प्रदेश में खत्म हो चुका है। सांसद सुमन ने कहा कि जनतंत्र में जरूरी नहीं, आपकी बात से सभी सहमत हों, पर विरोध की अभिव्यक्ति में शालीनता बरतें। प्रदर्शन, धरना दे सकते हैं, पर हमला स्वीकार्य नहीं है। पुलिस इसे रोक सकती थी। ये वही लोग हैं जो मुख्यमंत्री न रहने के बाद अखिलेश यादव के आवास को गंगाजल से धोते हैं, जो दलितों की बारात नहीं चढ़ने देते हैं, दलित के खिलाफ हैं, पीडीए के खिलाफ हैं। समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता हूं, मैं अपने स्तर से पार्टी के लोगों से चर्चा करूंगा। पार्टी जो कहेगी वही करूंगा। वही कहूंगा। सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि परंपरा है कि सदन में जब किसी सदस्य का नाम लेते हैं तो उसे अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाता है। राज्यसभा के सभापति ने बोलने के लिए मेरा नाम पुकारा लेकिन उस समय सदन बहुत अव्यवस्थित था इसलिए मैं अपनी बात नहीं रख सका। राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर सुमन ने कहा कि बहुत कुछ कह चुका हूं अब जो कहूंगा, सदन में ही कहूंगा।
