मोटरसाइकिल से 474 KM का सफर, NH-24 पर डिवाइडर से टकराई काजल की बाइक, कानपुर से दिल्ली जा रही थी अकेली
1 min read
खुर्जा। यूपी के खुर्जा स्थित एनएच-34 पर झमका गांव के पास शनिवार सुबह अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार युवती की मौत हो गई। पुलिस ने युवती की मौत की जानकारी उसके परिजनों को दी। कानपुर निवासी परिजन दोपहर बाद बुलंदशहर पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे।
कानपुर के गल्ला मंडी स्थित गुलाबपुर गांव निवासी अजीत सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी (बड़े भाई धर्मपाल की बेटी) काजल (21) कानपुर में बीए की पढ़ाई कर रही थी। शनिवार को उसको किसी काम से दिल्ली जाना था। इसी के चलते शुक्रवार रात को वह अकेली बाइक लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी।
शनिवार सुबह करीब आठ बजे जब वह एनएच-34 पर खुर्जा क्षेत्र के झमका गांव के पास पहुंची। तभी किसी कारण से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई, जिसमें बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक की टक्कर होते ही काजल भी सड़क किनारे दूर जाकर गिरी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। खुर्जा कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।
दस्तावेजों से हुई काजल की शिनाख्त
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल काजल को जटिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। युवती के दस्तावेजों की जांच के बाद उसकी शिनाख्त हो सकी। इसके बाद परिजनों से बात कर जानकारी दी गई। परिजनों ने बताया कि काजल बाइक चलाना जानती थी और निजी काम से दिल्ली जा रही थी।
सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह का कहना है कि यह जानकारी नहीं मिल रही कि किस कारण से बाइक अनियंत्रित हो गई थी। पीएम जांच के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
