Latest News

The News Complete in Website

ढाई लाख का इनामी अनुज कनौजिया ढेर

1 min read

आतंक ऐसा कि बोर्ड से नंबर तक मिटवा देते थे व्यापारी, मुख्तार के दम पर मांगता था रंगदारी
मऊ। झारखंड और गोरखपुर एसटीएफ के आॅपरेशन में मारा गया अनुज का जिले में एक समय इतना आतंक था कि इससे दहशत के मारे दुकान के बोर्ड से लोग अपना नंबर मिटवा देते थे। इसका सबसे ज्यादा खौफ रानीपुर और चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बाजारो में था। यहां इसके किसी तरह के गुस्से से बचने के लिए बाजार के दुकानदारों ने दुकान के बोर्ड से अपने मोबाइल नंबर और अपना नाम को मिटवा दिया था। अनुज का आतंक यह था कि उसके द्वारा चिरैयाकोट बाजार में होली के पहले हीरो होंडा एजेंसी संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वर्ष 2009-10 में जिले का एक बड़ा ठेका मैनेज करने में कुछ लोग अड़चन पैदा कर रहे थे। इसी मामले में इसके द्वारा एक इंजीनियर की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने इसे इसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया था, जहां इसे जिला जेल मऊ से गोरखपुर कारागार भेजा गया। अनुज कन्नौजिया वर्ष गोरखपुर जेल में 2016 तक रहा। इसके बाद उसे जेल प्रशासन ने मेरठ भेज दिया। वहां जाकर अनुज कन्नौजिया की बेल हो गई। इसके बाद एक बार फिर वर्ष 2019 में मऊ के तरंवा ऐराकला गांव में एक व्यक्ति की हत्या में अनुज कन्नौजिया आरोपी बना था।इसमें मुख्तार अंसारी के साथ ही अनुज समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। तभी से अनुज कन्नौजिया फरार चल रहा है।
बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी अनुज कन्नौजिया की संपत्ति को कोर्ट के निर्देश पर 21 सितंबर, 2021 को स्वाट टीम प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव फोर्स के साथ उसके चिरैयाकोट थाना स्थित बहलोलपुर नवापुरा पहुंचे और चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई थी। तत्कालीन एसपी एसपी ने बताया था कि माफिया मुख्तार गैंग के खिलाफ तरवां थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। जिसमें मुख्तार के आलवा 11 लोग शामिल हैं। इन सभी में मात्र अनुज कन्नौजिया निवासी नवापुरा बहलोलपुर थाना चिरैयाकोट जिला मऊ को छोड़ सभी अभियुक्त जेल की सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं। अनुज अभी फरार चल रहा है। बार-बार पेशी की तारीख के बाद भी वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ। जिस पर गैंगेस्टर कोर्ट द्वारा उसके खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया गया। मार्च 2023 को जिले के इंटर कॉलेज के प्रबंधक से एक लाख की रंगदारी मांगने वाले मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कनौजिया की पत्नी रीना राय को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया था। रीना झारखंड प्रांत के राहरगवा बाड़ी गोड़ा थाना परशुडीह जनपद पूर्वीसिंह भूमि जमशेदपुर में अपनी ननद के पास रह रही थी। स्वाट टीम ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर पुलिस को जानकारी दी। उस समय तत्कालीन एसओ चिरैयाकोट राजेश कुमार वर्मा उसे गिरफ्तार कर यहां ले आए। थाना क्षेत्र के ग्राम बहलोलपुर में स्थित भोलानाथ इंटर कालेज के प्रबंधक हंसनाथ यादव से सितंबर 2022 में अनुज कन्नौजिया ने अपनी पत्नी रीना राय के बैंक खाते में एक लाख रुपये रंगदारी भेजने को कहा था। ऐसा न करने पर उसे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी थी। इसके पहले भी वह तीन बार में 30,000 रुपये ले चुका है। प्रबंधक ने अब और रुपये देने से इनकार किया था तो अनुज ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। जिस पर उसने पुलिस को न माल की सुरक्षा की तहरीर दी थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *