आजमगढ़ : ट्रांसफार्मर में अचानक लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
1 min read
आजमगढ़। गर्मी पड़ने के साथ ही अब ओवरलोड के कारण बिजली विभाग के जलने शुरू हो गए है। शुक्रवार को कप्तानगंज कस्बे के महराजगंज रोड पर लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक भीषण आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के इलाके में धुआं फैल गया। आग की भीषण लपटों को देख दुकानदार अपनी दुकान बंद कर आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय ने आग पर काबू पाया ।
मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज कस्बे के महराजगंज रोड पर सड़क किनारे 400 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा है। शुक्रवार को करीब चार बजे आचानक लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर में आग लग गई।जब तक आसपास के लोग कुव्ह समझ पाते तेज धुंआ उठाने के साथ आग की लपटें विकराल रूप धारण कर लिया। पहले स्थानीयों ने राख डालकर आग को बुझाने के प्रयास किया, फिर पानी और आग बुझाने वाले सिलेंडर से आग पर किसी तरह से काबू पाया । वही सूचना के बाद अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुचा लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी। इस घटना में कोई हताहत नही हुआ। लेकिन ट्रांसफार्मर जलने से बिजली गुल हो गई जिससे अब कस्बेवासियों को गर्मी और अंधेरे में रहने को विवश होना पड़ेगा।
