खुदकुशी करने जा रही थी छात्रा, मेटा से अलर्ट मिलते ही पहुंची पुलिस, मौत के मुंह से इस तरह बचाया
1 min read
लखनऊ। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा खुदकुशी करने जा रही थी। गले में फंदा डालकर उसने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इधर वीडियो वायरल हो रहा था कि मेटा से अलर्ट मिला और पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस फौरन उस गांव का पता लगाकर मौके पर पहुंच गई। छात्रा को पुलिस की टीम ने खुदकुशी करने से रोका। बताया जा रहा है कि छात्रा स्नातक की पढ़ाई कर रही है। उसने प्रेम विवाह किया था। पति उसे रखने को तैयार नहीं था। इससे परेशान हो शनिवार को घ्रर में फंदा बनाकर गले में डाला और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में वह जान देने की बात कह रही थी। कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गया। मेटा से अलर्ट मिलते ही निगोहां थानाध्यक्ष अनुज तिवारी सक्रिय हो गए। थोड़ी ही देर में छात्रा के गांव का पता लगा लिया गया। एसओ के साथ ही महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचीं। बातचीत कर छात्रा को कमरे से बाहर निकाला। फिर अपने साथ ले गए। जहां महिला पुलिसकर्मियों ने छात्रा को करीब एक घंटे तक समझाया। ये भी आश्वासन दिया कि अगर वह किसी बात को लेकर परेशान है, तो वह साझा करे। उसका समाधान किया जाएगा। छात्रा को पुलिसकर्मी की बात समझ में आई। तब जाकर उसको परिजनों के सुपुर्द किया गया। आलमनगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात आठ बजे मिर्जापुर निवासी राजन (38) ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तालकटोरा एसआई महेश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
