Latest News

The News Complete in Website

ट्रॉली बैग से निकली लाश: हत्या कर खेत में फेंका, गेहूं काटने गए किसान की पड़ी नजर; इलाके में मची सनसनी

1 min read

देवरिया। यूपी के देवरिया स्थित तरकुलवा क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव में गेहूं की कटाई कराने कंबाइन मशीन लेकर गए किसान खेत में पड़ा ट्रॉली बैग देखकर अवाक रह गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना तरकुलवा पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानेदार ने मामले की गंभीरता को भांप कर तत्काल विभाग के आला अफसरों को सूचना दी और ट्रॉली बैग के आस-पास बैरिकेडिंग करा दी।

सूचना पर एएसपी मौके पर पहुंच गए। उनकी मौजूदगी में ट्रॉली बैग खोला गया तो उसमें से एक युवक का शव निकला। खेत में बैग और उसमें शव की खबर समूचे इलाके में तेजी से फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त और मामले की तहकीकात में जुट गई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस आस-पास के इलाके में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। शव की हालत देख आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से खेत में फेंका गया है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव के जितेंद्र गिरि रविवार को गेहूं की फसल कटवाने खेत में कंबाइन मशीन लेकर पहुंचे थे। वह अपने खेत में पहुंचे ही थे कि उनकी नजर बगल के मदन जायसवाल के खाली पड़े खेत में एक ट्रॉली बैग पर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी। सूचना मिलते ही थानेदार तत्काल मौके पर पहुंच गए। मामले की गंभीरता को समझते उनको देर नहीं लगी और उन्होंने तत्काल ट्रॉली बैग के आसपास के क्षेत्र की बैरिकेडिंग करा दी। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा मौके पर पहुंच गए। उनकी उपस्थिति में बैग खोला गया तो अंदर युवक का शव पड़ा था। युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या किए जाने का अनुमान पुलिस लगा रही है। जांच के लिए जिले से एसओजी टीम समेत अन्य टीमें लगाई गई हैं। संदिग्ध बैग की सूचना मिलने पर मौके पर डॉग स्क्वायड टीम और फोरेंसिक टीम भी पहुंची और जांच कर बतौर सबूत मौके से नमूने भी जुटाए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *