ड्यूटी पर तैनात सिपाही को नशीला पदार्थ सुंघाकर टप्पेबाजों ने पार की चेन
1 min read
बाबा के वेष में आए थे चार आरोपी
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के महानगर में रविवार को बाबा के वेष में घूम रहे चार टप्पेबाजों ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही संदीप कुमार को अपना शिकार बनाया। सिपाही को नशीला पदार्थ सुंघाकर उनकी चेन उतार ली। इसके बाद भागने लगे। आरोपियों को भागता देख दुकानदारों ने एक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल, सिपाही संदीप कुमार रविवार को गोल चौराहे के पास तैनात थे। दोपहर 12 बजे चार टप्पेबाज उनके पास पहुंचे। उन्हें अपनी बातों में फंसाया और झोले से निकालकर कोई चीज सुंघा दी। इससे संदीप अचेत हो गए। इस बात का फायदा उठाकर टप्पेबाजों ने उनके गले से चेन उतार ली। संदीप को गिरता देख स्थानीय दुकानदारों को संदेह हुआ और उन्होंने आवाज लगा दी। इससे टप्पेबाज घबरा गए और भागने लगे। दुकानदारों ने पीछा करके एक टप्पेबाज को पकड़ लिया। हालांकि उसके साथी भागने में कामयाब रहे। टप्पेबाज को पकड़ने के बाद लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा। साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस को उसकी तलाशी लेने पर चेन बरामद हो गई। सिपाही को अस्पताल भेजा गया। महानगर पुलिस के मुताबिक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। साथियों की तलाश जारी है।
