घर में मिली खून से सनी बेटी…मां ने बोला ऐसा झूठ, पिता भी खा गया धोखा; पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा
1 min read
मथुरा। मथुरा के चौमुहां के थाना जैंत के गांव धौरेरा में बेटी द्वारा दवा न लेने पर मां ने धारदार हथियार से बेटी पर हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पड़ोसियों द्वारा युवती को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला ने हमले के बाद पति को फोन कर अज्ञात हमलावरों द्वारा बेटी पर हमला करने की जानकारी दी। युवती के पिता ने पत्नी के खिलाफ थाना जैंत पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। मूलरूप से ललितपुर के रहने वाले पंडित राकेश मिश्रा गांव धौरेरा में परिवार के साथ रह रहे हैं। राकेश मिश्रा पंडिताई का काम करते हैं। इसके लिए वह बाहर चले गए थे। युवती का भाई भी किसी दूसरे शहर में पढ़ रहा है। घर पर राकेश मिश्रा की पत्नी नीलम मिश्रा और बेटी एकता मिश्रा (22) रह रहीं थी। शुक्रवार रात नीलम मिश्रा ने अपने पति को फोन कर जानकारी दी कि अज्ञात हमलावरों ने बेटी पर धारदार हथियार से सिर व गर्दन पर हमला कर घायल कर दिया है। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि एकता के पिता और भाई को इस बारे में सूचना दी घई थी। घायल युवती का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिता को जब इस घटना का पता लगा तो वह मथुरा आ गए। उन्होंने इस मामले में पत्नी नीलम मिश्रा के खिलाफ थाना जैंत में बेटी पर हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने नीलम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि महिला से पूछताछ में सामने आया है कि बेटी के मानसिक रोग की लंबे समय से दवाई चल रही थी। जिसमें वह दवा लेने में आनाकानी करती थी। शुक्रवार रात महिला अपनी बेटी को दवा दे रही थी। जिस पर वह आनाकानी कर रही थी। गुस्से में आकर उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया। युवती के पिता की तहरीर के आधार पर मां के खिलाफ मुकदमा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला से पूछताछ की जा रही है।
