जमीन के विवाद में युवकों का उत्पात, ‘खाकी’ से भी हाथापाई- पुलिस ने किया इंकार; वीडियो वायरल
1 min read
गोरखपुर। गुलरिहा इलाके के महराजगंज मानीराम टोले में पटीदारी के विवाद में दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी दोनों ने हाथापाई की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुलरिहा पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, महराजगंज मानीराम टोला में दो पटीदारों के बीच काफी दिनों जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। एक पक्ष महराजगंज जनपद के फरेंदा में रहता है। उस पक्ष की तरफ से दो युवक सोमवार को दोपहर के समय मानीराम टोला में पहुंचे।
वहां जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों अपने पटीदार से विवाद करने लगे। इस पर दूसरे पक्ष ने ग्राम प्रधान अरविंद सिंह मौके पर बुलाया, उन्होंने समझाने की कोशिश की तो दोनों युवक उनके साथ बदसलूकी करने लगे। सूचना पर सरहरी चौकी के कांस्टेबल विजय और अंकित मौके पर पहुंचे तो दोनों युवकों ने सिपाहियों से हाथापाई करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। सिपाहियों ने चौकी पर सूचना दी। चौकी प्रभारी विशाल राय टीम के साथ पहुंचकर मौके से तीन युवकों को हिरासत में लिया है। थाने लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना था कि दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी। इस संबंध में गुलरिहा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस युवकों को चौकी पर लाने का प्रयास कर रही थी। युवक चौकी पर आ नहीं आ रहे थे। हाथापाई नहीं हुई है। अभी किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।
