प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी को गड़ासे से काट डाला, घंटों शव के पास बैठा रहा
1 min readबहराइच। बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिलदहला देने वाली घटना हुई। बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने गड़ासे से बेटी को काट डाला और फिर घंटों तक लाश के पास बैठा रहा। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निबिया निवासी नईम ने अपनी बेटी खुशबू (17) की गड़ासे से काटकर निर्मम हत्या कर दी। नईम ने अपने घर के बाहर बेटी का पहले सिर काटा और फिर हाथ पैर काट डाले। वहीं, बिना किसी भय के शव के पास बैठा रहा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। हत्या का कारण बेटी का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। मामले की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।