Latest News

The News Complete in Website

सैन्य मेडिकल टीमें व उपकरण सरहद की ओर रवाना, सपोर्ट सिस्टम अलर्ट मोड पर, छुट्टियां निरस्त

1 min read

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन के हमलों के बाद लखनऊ से सेना की मेडिकल टीमें व उपकरणों को रवाना किया गया है। इसके साथ ही सैन्य सपोर्ट सिस्टम को अलर्ट मोड पर डाल दिया गया है। सैन्यकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल हो गई हैं। लखनऊ में सेना की सबसे बड़ी मध्य कमान है। इसके तहत आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) आती है। इसके अलावा लखनऊ पीस एरिया में आता है। अब यहां तैनात सैन्यकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है। छुट्टियां कैंसिल कर सभी को ड्यूटी पर वापस बुलाया गया है। युद्ध की स्थिति देखते हुए लखनऊ से आवश्यक मेडिकल असिस्टेंट रवाना किया जा रहा है। इसमें सैन्य चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ सहित उपकरणों को भेजा जा रहा है। अन्य टीमें तैयार हैं और आवश्यकता होने पर तत्काल रवाना होंगी। देश में युद्घ के हालातों के बीच छावनी, रेलवे, एयरपोर्ट प्रशासन ने कमर कस ली है। इन जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी जगह एंट्री व निकासी पर कड़ी जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशनों की निगरानी ड्रोन से करने की तैयारी है। ट्रेनों में आरपीएफ एस्कॉर्ट बढ़ाया जा रहा है तथा एयरपोर्ट पर बुलेटप्रूफ गाड़ियों से गश्त बढ़ाई गई है। सेना का खुफिया तंत्र भी मुस्तैद हो गया है। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के मिसाइल हमलों के प्रयास के बाद भारत ने जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की है। चूंकि लखनऊ में सेना की सबसे बड़ी मध्य कमान का मुख्यालय है, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता किया गया है। सूत्र बताते हैं कि छावनी में सभी प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी से हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। वाहनों की भी जांच हो रही है। प्रपत्र व पहचान पत्र जांचे जा रहे हैं। संदिग्धों पर खास नजर है। कमांड अस्पताल व बेस अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *