पत्नी और बच्चे की हत्या कर युवक ने की खुदकुशी, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बरामद किए तीनों शव
1 min read
बांदा। अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में मायके से खाना बनाकर लाने से आक्रोशित युवक ने पत्नी का चाकू से गला रेत दिया और चार माह के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फंदा लगाकर जान दे दी। कमरे से दुर्गंध आने पर मकान मालिक और पड़ोसियों ने मायके वालों को सूचना दी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर तीनों शवों को बरामद किया है। मां ने दामाद पर दहेज के लिए पुत्री को प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
कालिंजर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी जितेंद्र (23) अहमदाबाद में पेंटिग का काम करता था। वह अतर्रा के आजाद नगर मोहल्ले में रामकुमार प्रजापति के मकान में पांच महीने से पत्नी गौरा (20) और चार माह के पुत्र बाबू के साथ किराए का कमरा लेकर रहता था। गौरा का मायका अतर्रा के गांधी नगर में संतोषी माता मंदिर के पास है। मां ममता भी किराए के मकान में रहती हैं। ममता ने बताया कि गुरुवार को जितेंद्र ने गौरा को फोन कर बताया कि वह अहमदाबाद से आ रहा है। रात तक घर आ जाएगा। खाना बना लेना। इस पर बेटी मायके से खाना लेकर रात में गई थी।
शनिवार की दोपहर उन्हें मकान मालिक ने बताया कि गौरा के कमरे से दुर्गंध आ रही है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मां का आरोप है कि शादी के बाद से ही जितेंद्र बेटी को मारता पीटता था। अपने साथ अहमदाबाद नहीं ले जाता था। जब भी कमाकर लौटता उनके घर में झगड़ा होता था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सीओ प्रवीण यादव, प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक सैनी ने मौका मुआयना किया। फाॅरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
जांच में पता चला कि बृहस्पतिवार की रात पति-पत्नी में विवाद हुआ था। इससे पहले भी आपस में विवाद होता रहता था। इसी के चलते युवक ने पहले पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्या की है। बच्चे की दम घुटने से मौत प्रतीत हो रहा है। वारदात को अंजाम देकर युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। विस्तृत जांच की जा रही है।- पलाश बंसल, पुलिस अधीक्षक, बांदा
