आजमगढ़: पाकिस्तान प्रेमी युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल किया विवादित मैसेज, गिरफ्तार, हिरासत में आने के बाद ही बदल गए सुर
1 min read
आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गोछा गांव निवासी रेहान पुत्र असलम ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में सोशल मीडिया पर विवादित मैसेज वायरल कर सनसनी फैला दी। युवक ने “आई लव पाकिस्तान” और “पाकिस्तान आर्मी पावरफुल” लिखकर पोस्ट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
वीडियो के वायरल होने के बाद मुबारकपुर पुलिस तुरंत हरकत में आई और सोमवार देर शाम रेहान को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद रेहान के तेवर बदल गए और उसने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि युवक को हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।
