Latest News

The News Complete in Website

भजन सम्राट पद्मश्री अनुप जलोटा ने किया सुर ताल संगम संगीत प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन एवं डॉ जया श्रीवास्तव के साथ युगल भजन की लांचिंग

1 min read

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था सुर ताल संगम के तेरहवें वार्षिकोत्सव के अवसर पर लखनऊ के बर्लिंगटन आर्केड में भजन सम्राट पद्मश्री अनुप जलोटा के कर कमलों द्वारा संगीत प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया।इस चिर प्रतीक्षित भव्य समारोह में ग्रैंड भजन संध्या का आयोजन मुख्य अतिथि भजन सम्राट पद्मश्री अनुप जलोटा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें देश के अलग-अलग शहरों से आमंत्रित कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भजन सम्राट सर्वश्री अनूप जलोटा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ भजन सम्राट अनूप जलोटा ने सुर ताल संगम परिवार को साधुवाद देते हुए कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की‌। सैकड़ों दर्शकों और राजधानी लखनऊ के अनेकों गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में पद्मश्री अनुप जलोटा और डा. जया श्रीवास्तव के गाये अल्ट्रा म्यूजिक कंपनी द्वारा स्वीकृत भजन बरसाने वाली राधा की लांचिंग के संग भजनों की रसधारा श्रोताओं को मधुर भक्तिभावों से भर गयी। संत गाडगेजी महाराज प्रेक्षागृह गोमतीनगर उस समय खचा-खच भरे हुए दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से काफी देर तक गूंजता रहा जब सुर ताल संगम एकेडमी की सात वर्षीय अद्विका को अनूप जलोटा ने सुर ताल संगम का पटाखा कहकर आशीर्वाद दिया। सुप्रसिद्ध गायक और लोकप्रिय संगीत प्रशिक्षिक अविजित श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में मुंबई से आई आद्या श्रीवास्तव समेत आकर्ष सिंह सूर्यवंशी, ऐमन जावेद फारूकी,अमन जावेद फारूकी और अद्विका श्रीवास्तव की टीम ने अनूप जलोटा के सदाबहार भजनों का फ्यूजन मैशप प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भजन सम्राट ने ऐसी लागी लगन जैसे लोकप्रिय भजनों को गाकर श्रोताओं को भावविभोर किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका डॉ जया श्रीवास्तव को कठिन जतन कर प्रतिभाओं को खोजने और नये कलाकारों को मौका देने वाली समर्पित संगीत साधिका बताया।

राम और कृष्ण भजनों से लेकर निर्गुण रचनाओं से सजे कार्यक्रम में संस्था की डायरेक्टर डॉ जया ने संगीत जगत के लिए विगत वर्षों में खोजी गयी अनगिनत प्रतिभाओं और संस्था के उन्नत सफर की जानकारी देते हुए पद्मश्री अनूप जलोटा और अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

इस भक्तिमय आयोजन में प्रारंभ होने वाली अखिल भारतीय भजन प्रतियोगिता के फाइनल में विजेताओं को क्रमशः 31सौ, 21सौ और 11सौ का पुरस्कार, स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र दिये गये। कार्यक्रम में बाराबंकी निवासी ऐमन जावेद फारुकी को संस्था की नई ब्रांड एंबेसडर चुनकर ताजपोशी की गई। संस्था के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने संस्था के संरक्षक मंडल के साथ सभी विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र, पुष्प, स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथियों में राहुल गुप्ता,वरिष्ठ वैज्ञानिक अरुण कुमार सक्सेना, वरिष्ठ रंगकर्मी श्री प्रभात बोस,राजेश जायसवाल, नवीन श्रीवास्तव, डॉ राकेश श्रीवास्तव, शशि रंजन सिंह,डॉ आशीष कुमार, मुक्ता चटर्जी, सुजाता अग्रवाल, प्रभात नारायण दीक्षित समेत अन्य अतिथियों ने भी ऐसे चिर स्मरणीय आयोजन के लिए सुर ताल संगम की पूरी टीम को बधाइयां और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर समिति के प्रमुख पदाधिकारियों में अतुल श्रीवास्तव, अनीता सिंह, वंदना श्रीवास्तव, सलीम अब्बासी, अभय श्रीवास्तव, राजेन्द्र नाथ, सीमा श्रीवास्तव, रश्मि कुमारी, दिनेश श्रीवास्तव, सीमा सिंह, रमन श्रीवास्तव, सुशील सिंह राठौर आदि उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *