Latest News

The News Complete in Website

दहशत फैला रहे भेड़िये कहीं वुल्फ डॉग तो नहीं, बेहद खतरनाक और आक्रामक होती है यह ‘बेमेल’ नस्ल

1 min read

लखीमपुर खीरी/अलीगढ़। भेड़िया और मादा श्वान के बेमेल मेल से अस्तित्व में आए वुल्फ डॉग भेड़िये जैसे दिखते हैं। वुल्फ डॉग भेड़ियों से ज्यादा आक्रामक और खतरनाक होते हैं। भेड़ियों पर शोध कर चुके अलगीढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के प्रोफेसर सतीश कुमार का कहना है कि बहराइच और आसपास के जिलों में दहशत फैलाने वाले आदमखोर हमलावर वुल्फ डॉग भी हो सकते हैं। जालौन में वर्ष 2002 में लोगों ने एक नर भेड़िये को पकड़ लिया था। एएमयू के वन्यजीव विज्ञान विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम में शामिल रहे प्रोफेसर सतीश कुमार मुताबिक, लोगों ने बताया कि नर भेड़िया व मादा श्वान की क्रॉस ब्रीडिंग कराएंगे। उससे तैयार नस्ल से खेतों में रखवाली कराएंगे। बातचीत में पता चला कि दूसरे लोग भी ऐसे प्रयोग कर रहे हैं। बहराइच में भेड़ियों के आतंक के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। वन्यजीव विशेषज्ञ केके मिश्रा के मुताबिक, संभव है कि हमलावर भेड़ियों में कोई एक रैबीज पीड़ित कुत्ते के संपर्क में आकर आक्रामक हुआ हो। फिर झुंड के बाकी भेड़िये भी संक्रमित हो गए हों। पिंजरे लगाने या मारने से समस्या खत्म नहीं होगी। उनके व्यवहार में बदलाव के असल कारणों का पता लगाना होगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *