पुलिस के सामने पति ने पत्नी के प्रेमी पर किया फायर, गोली महिला को लगी, हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार
1 min read
अलीगढ़। अलीगढ़ में थाना क्वार्सी अंतर्ग होली चौक इलाके में एक पीड़ित ने अपनी प्रेमिका के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल शुरु की गई। घर के मुख्य दरवाजे पर बाहर खड़े होकर पीआरवी महिला से पूछताछ कर रही थी। उसी वक्त दरवाजे के पीछे छिपे महिला के पति ने महिला व उसके प्रेमी को मारने के नीयत से एक फायर किया। पीआरवी ने प्रेमी को किसी तरह गोली लगने से बचाया, पर गोली महिला के लग गई। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार होली चौक में 7 सितंबर को चार महीने से प्रेमी के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रह रही महिला की पति ने पुलिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। नेमपाल का विवाह बीना देवी के साथ 17 वर्ष पूर्व हुआ था। दोनों पर एक बेटा भी है। पिछले चार माह से बीना देवी अपने प्रेमी सत्येंद्र चौधरी निवासी दूधमा कोतवाली अतरौली के साथ नोएडा में लिविंग रिलेशनशिप में रह रही थी। 6 सितंबर शाम ही बीना अपने प्रेमी सतेंद्र चौधरी के साथ अलीगढ़ आई थी।
7 सितंबर को नेमपाल सिंह को जब बीना के अलीगढ़ आने की जानकारी हुई । उसने बेटे की बीमारी का बहाना लगाकर बीना को अपने घर बुला लिया। काफी देर तक जब बीना वापस नहीं लौटी। तो बीना के प्रेमी सतेंद्र ने पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112 पर अपहरण की सूचना दी। सूचना पर पीआरवी की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और प्रेमी के साथ नेमपाल के घर का दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलने पर पुलिस बीना से घटना के संबंध में जानकारी कर रही थी।
नेमपाल दरवाजे के पीछे छुपा हुआ था। पुलिस द्वारा जानकारी करने पर बीना ने प्रेमी के साथ रहने की बात कही, तो छुपकर दरवाजे के पीछे खड़े नेमपाल ने तमंचे से प्रेमी सतेंद्र पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने अपने को बचाते हुए बीना के प्रेमी सतेंद्र को बचा लिया । इस दौरान गोली बीना के सिर में पीछे से लग गई और वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गई। बाद में उसकी मौत हो गई।
सीओ नगर तृतीय अमृत जैन ने बताया कि एक पीड़ित ने अपनी प्रेमिका के किडनैपिंग की जानकारी दी। पुलिस पीड़ित के साथ पूछताछ के लिए गई। घर के बाहर पीआरवी महिला से पूछताछ कर रही थी, तभी आरोपी ने पीड़ित और महिला को निशाना बनाते हुए गोली चला दी। पीआरवी ने पीड़ित को तो बचा लिया, पर गोली महिला को जा लगी। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।
