वाराणसी में बारिश का असर: गिल्ट बजार चौराहे के पास धंस गई सड़क, 12 फीट गहरा हुआ गड्ढा; सीवर लीकेज की जांच शुरू
1 min readवाराणसी। वाराणसी जिले में बारिश के बाद शहर से लेकर देहात तक की स्थिति बद से बदतर हो गई है। शहर की अधिकांश सड़कें धंस गई हैं। बृहस्पतिवार को गिल्ट बजार चौराहे के पास स्कूल के सामने बीच सड़क पर लगभग 12 फीट गहरा गड्ढा हुआ। आनन- फानन में यहां पुलिस बैरिकेड लगाया गया। सड़क के नीचे से सीवर की लाइन गई है। ऐसे में सूचना मिलने पर सीवर लीकेज की चेकिंग के लिए मौके पर लोक निर्माण विभाग और जलकल की पहुंच गई।
बता दें कि पिछले तीन दिनों तक हुई बारिश के बाद शहर की अधिकांश सड़कें धंस गईं। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए। गिट्टियां उखड़ गईं। जहां सड़कों पर दो से तीन इंच के गड्ढे थे, अब उनकी गहराई 12 इंच हो गई है। इनका असर शहर की यातायात पर भी पड़ रहा है। आकाशवाणी से महमूरगंज मार्ग के दोनों तरफ की स्थिति खराब है।
गिलट बाजार के पास धंसी सड़क के मामले में पीडब्ल्यूडी के जेई पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया की सड़क धंसने का कारण नीचे से जा रही सीवर की पाइप लाइन का लीकेज करना है। पाइप लाइन में लीकेज के कारण सड़क धंस गई। जलकल विभाग को बुलाया गया है।
सड़क के नीचे ट्रेस करके पता किया जा रहा है कि सीवर पाइप लाइन कहां से लीक कर रहा है। फिलहाल, बालू डालकर गड्ढे को बराबर किया जा रहा है। पिछले दो दिन पहले तेज बारिश की वजह से गिलट बाजार तिराहे पर सड़क धंसी थी। उसकी वजह भी सीवर लाइन की समस्या रही।
