तांडव का वीडियो आया सामने: कांवड़ में साइड लगने पर हंगामा, कांवड़ियों ने बाइक सवार को पुलिस के सामने पीटा
1 min read
हरिद्वार से लौट रहे दिल्ली के कांवड़िये की कांवड़ में शिव चौक के पास एक बाइक की साइड लग गई। नाराज कांवड़ियों ने कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाकर हंगामा करते हुए बाइक सवार के साथ मारपीट की। बाइक क्षतिग्रस्त कर दी गई। पुलिस ने पहुंच कर बाइक सवार युवक को बाइक सहित पकड़ लिया। पुलिस ने कांवड़ियों को समझा-बुझाकर रवाना किया।
पुलिस की मौजूदगी में युवक को पीटा
गुरुवार को दिल्ली के प्रशांत, बिटटू सहित आधा दर्जन कांवड़ियां कांवड़ लेकर शिव चौक पर पहुंचे थे। परिक्रमा करने के दौरान पीछे से आए एक युवक की बाइक कांवड़ से टकरा गई। इससे नाराज कांवड़ियों ने हंगामा कर बाइक चालक युवक को पकड़ लिया। उसकी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। उसकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस की मौजूदगी में भी युवक को पीटा गया।
शिव चौक पर स्थित पुलिस चौक पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहुंच कर कांवड़ियों से युवक को बचाकर हिरासत में ले लिया। उसकी बाइक को कब्जे में ले लिया। पुलिस युवक को कोतवाली ले गई। सीओ सिटी राजू कुमार साव का कहना है कि कांवड़ियां बिना तहरीर दिए ही रवाना हो गए है।
नोएडा के सेक्टर-63 निवासी मनोज व नीरज हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे थे। बुधवार रात करीब 12 बजे जब वह पुरकाजी क्षेत्र के खड़का वाला बाग के निकट पहुंचे तो वहां से गुजर रही ई रिक्शा की टक्कर लगने से मनोज की कमर में चोट लग गईं और नीरज का गंगाजल सड़क पर गिर गया। इसके बाद उन्होंने हंगामा करते हुए ई रिक्शा में तोड़ फोड़ शुरू कर दी। कांवड़ियों ने उसके चालक के साथ मारपीट करने का प्रयास किया तो वह मौके से फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे कावड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने मनोज को पीएचसी पर ले जाकर उसका उपचार कराया और नीरज को दूसरा गंगाजल देकर रवाना कर दिया। पुलिस ई रिक्शा को थाने ले आई।
