सात साल की बच्ची की हत्या… मां पर गला दबाकर मारने का शक; पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी
1 min read
राजधानी लखनऊ में मंगलवार की सुबह मां के साथ रह रही सात साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। महिला अपने पति को छोड़कर बेटी को लेकर प्रेमी के साथ रह रही थी। अचानक बेटी की मौत से शक की सुई मां पर ही टिक गई है। हालांकि महिला अपने पति पर हत्या का आरोप लगा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना कैसरबाग क्षेत्र के खंदारी बाजार की है। बताया गया कि रोशनी खान अपने पति शाहरुख खान को छोड़कर प्रेमी उदित जायसवाल के साथ रह रही थी। वह अपने साथ अपनी सात साल की बेटी को भी लेकर आई थी। सुबह रोशनी ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बेटी की हत्या की सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक छानबीन में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। मां पर ही शक की सुई टिकी है। रोशनी व अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि रोशनी खान ने 112 पर बेटी की हत्या की सूचना दी थी। आगे की जांच की जा रही है।
