अश्लील इशारे और गंदी गालियां, फुहड़ कंटेंट… चार लाख फालोवर्स, 25 हजार की कमाई; महक और परी का कुबूलनामा
1 min read
संभल : संभल के असमोली थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कलां निवासी दो बहनों, मेहरूल निशा उर्फ परी और महक, सहित अमरोहा के जोया निवासी हिना और भवालपुर निवासी जर्रार को पुलिस ने अश्लील वीडियो और रील्स बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चार मोबाइल बरामद किए हैं, जिनमें अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट मिला।
पुलिस पूछताछ में दोनों बहनों ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने और पैसे कमाने के लिए मई 2024 में इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया था। शुरुआत में सामान्य वीडियो बनाए, लेकिन फॉलोवर्स न बढ़ने पर उन्होंने अश्लील और अमर्यादित कंटेंट बनाना शुरू किया। उनकी आईडी ‘महक-परी143’ के जरिए अब 4 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और वे हर महीने 20 से 25 हजार रुपये कमा रही थीं। वीडियो में अश्लील इशारे और गालियां शामिल थीं, जिन पर हजारों आपत्तिजनक कमेंट्स भी मिले।
गांव वालों का कहना है कि इस तरह के कंटेंट से गांव का नाम बदनाम हुआ है। दोनों बहनें अपने दो छोटे भाइयों से बड़ी हैं। उनके माता-पिता चांदी का वर्क बनाने और परचून की दुकान चलाने का काम करते हैं। ग्रामीणों ने अमरोहा की हिना का भी जिक्र किया, जिसने अपने परिवार का नाम खराब किया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कंटेंट मर्यादित होता तो गांव का नाम रोशन होता।
मुरादाबाद मंडल में 100 से ज्यादा युवा सोशल मीडिया पर वीडियो बना रहे हैं, जिनमें से करीब 30 लोग फुहड़ और अश्लील कंटेंट बना रहे हैं। संभल, मुरादाबाद, अमरोहा और पाकबड़ा में कुछ युवा समूह मर्यादा की सारी हदें पार कर रहे हैं।
पिछले साल 14 जनवरी 2024 को मुरादाबाद के रामगंगा विहार में आयोजित एक कार्यक्रम में यूट्यूब चैनल टीआरटी (टॉप रियल टीम) के आमिर और दानिश ने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज हुआ था। इसी तरह, यूट्यूब चैनल राउंड टू हेल और पाकबड़ा के यूट्यूबर फरमान के खिलाफ भी देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए मामले दर्ज किए गए थे।
यूट्यूबर हिमांशु रस्तोगी, जिनके चैनल पर 2 करोड़ लोग जुड़े हैं, ने कहा, “हम फैमिली कॉमेडी बनाते हैं, जो सभी उम्र के लोग पसंद करते हैं। फुहड़ वीडियो बनाने से बचना चाहिए, क्योंकि आज बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी सोशल मीडिया देखते हैं।”
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने फॉलोवर्स और कमाई बढ़ाने के लिए जानबूझकर अश्लील कंटेंट चुना। पुलिस ने बरामद मोबाइल्स की जांच शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
