Latest News

The News Complete in Website

यूपी विधानसभा चुनाव: प्रदेश में बदलेगा पोलिंग बूथ का सिस्टम, अब हर 1200 मतदाताओं पर होगा एक बूथ; बदले मानक

1 min read

लखनऊ। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव 2027 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 में होने वाले इन चुनावों में 19500 बूथ बढ़ेंगे। ऐसा एक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की संख्या निर्धारित करने के कारण होगा। आमतौर पर किसी भी राज्य विधानसभा के चुनाव की आयोग की तैयारियां साल भर पहले रफ्तार पकड़ती हैं लेकिन यूपी में करीब डेढ़ साल पहले ही बूथ स्तर पर मतदाता सूची समेत चुनाव संबंधी अन्य कामों पर ध्यान दिया जाने लगा है। इसमें सभी डीएम और एसडीएम को प्रशिक्षित किया जाना भी शामिल है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के समय 1500 मतदाताओं पर एक बूथ का नियम था। इससे बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगती थीं। इसलिए चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि एक पोलिंग स्टेशन पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं रहेंगे। किसी पोलिंग सेंटर पर इससे ज्यादा संख्या होने पर वहां बूथों की संख्या उसी अनुपात में बढ़ाई जाएगी।

यूपी में पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 162462 बूथ थे। निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा होने के साथ ही नए बूथ बनाने का काम भी शुरू होगा। अगले चुनाव में इनकी संख्या 181962 तक पहुंचने की संभावना है। बता दें कि प्रदेश में एक पोलिंग स्टेशन पर तीन-चार तक बूथ होते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *