आजमगढ़: युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
1 min read
आजमगढ़ : फूलपुर थाना क्षेत्र में एक युवती को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त पंकज गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी आज सुबह करीब 10:05 बजे खान्जहापुर से की गई।
पुलिस के अनुसार, 6 जनवरी 2025 को पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना फूलपुर में पंकज गौड़, पुत्र लालचंद, निवासी भदसार, थाना फूलपुर, आजमगढ़ के खिलाफ मुकदमा संख्या 05/25 दर्ज किया गया था। प्रारंभ में धारा 137(2)/87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ था। जांच के दौरान पीड़िता की बरामदगी, बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में धारा 64(1) बीएनएस और 3/4(2) पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई।
गिरफ्तारी उपनिरीक्षक रज्जन द्विवेदी और कांस्टेबल अनुपम सिंह की टीम द्वारा की गई। अभियुक्त पंकज गौड़ (उम्र करीब 27 वर्ष) के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, और जांच जारी है।
