मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ में व्यावसायिक बिल्डिंग के अचानक गिर जाने की घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिये
1 min readलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत दिवस ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ में व्यावसायिक बिल्डिंग के अचानक गिर जाने की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश शासन द्वारा गृह सचिव डॉ0 संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में 03 सदस्यीय जांच समिति गठित की गयी है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन श्री बलकार सिंह तथा मुख्य अभियन्ता (मध्य क्षेत्र), लोक निर्माण विभाग विजय कनौजिया समिति के अन्य सदस्य हैं। यह समिति, घटना के कारणों की समग्र रूप से जांचकर अपनी जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को प्रस्तुत करेगी।