राहुल गांधी को पाकिस्तान की ज्यादा फिक्र…’ केशव मौर्य बोले- ऑपरेशन सिंदूर पर कराह रहा गांधी परिवार
1 min read
लखनऊ। यूपी सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को एक्स के माध्यम से कहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भारत की कम, पाकिस्तान की फिक्र ज्यादा रहती है। तभी ऑपरेशन सिंदूर की मार से पाकिस्तान से ज्यादा तो गांधी परिवार कराह रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का बार-बार अपमान कांग्रेस इसलिए करती है, ताकि पाकिस्तान को खुश किया जा सके। दरअसल, सत्ता की बेदखली ने कांग्रेस की मति मार दी है। इसलिए वह दुनिया के ऐसे भ्रमित नेताओं की ओट लेने को मजबूर है, जो अपने बयानों पर स्थिर नहीं रहते हैं।
राहुल गांधी की तरह वह भी अस्थिर चित्त वाले हैं। सच यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने केवल पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के उन नेताओं की भी नींद उड़ा दी है, जो अपने को तुर्रमखां समझते थे।
