चंबल का रौद्र रूप, बाढ़ की आहट से सहमे 38 गांव; खादर और खेतों तक पहुंचा पानी… दी गई हिदायत
1 min read
आगरा। ताजनगरी आगरा में बाह क्षेत्र के 38 गांव बाढ़ की आहट से भयभीत हैं। राजस्थान और मध्य प्रदेश में हो रही बारिश से बांध ओवरफ्लो हो गए। इससे बांधों का पानी आने से चंबल नदी का जलस्तर सोमवार को 1.20 मीटर बढ़कर 119.20 मीटर पहुंच गया। शनिवार और रविवार दो दिन में नदी का जलस्तर तीन मीटर बढ़कर 115 मीटर से 118 मीटर हो गया था। नदी का चेतावनी स्तर 127 मीटर तथा खतरे का स्तर 130 मीटर है। तीन दिन में 4.20 मीटर पानी बढ़ने से उफान का पानी नदी किनारे के नाले, रास्ते, खादर में भर गया है। कछार की खेती एक बार फिर डूब गई है। बाढ़ की आहट से नदी किनारे के 38 गांवों के लोग सहमे हुए हैं। वन विभाग ने नदी क्षेत्र और खादर क्षेत्र में चरवाहों को न जाने की हिदायत दी है। रेंजर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मगरमच्छ और घड़ियाल को लेकर भी एडवाइजरी जारी की है। एसडीएम बाह सृष्टि ने बताया कि अभी खतरे की कोई बात नहीं है। नदी के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। लेखपालों को सतर्क कर दिया है।