लाश बनी कुत्तों का निवाला: श्मशान घाट में चिता की राख पर दिखे कुत्ते, वायरल वीडियो
1 min read
ललितपुर। एक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के बाद चिता की राख पर एक साथ चार-पांच कुत्ते संदिग्ध वस्तु खाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद श्मशान को लेकर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। वीडियो यूपी के ललितपुर शहर के मोहल्ला गांधीनगर के पास निर्मित श्मशान घाट का बताया जा रहा है। हालांकि नगर पालिका प्रशासन ने इस वीडियो को सात-आठ साल पुराना बताया है।
ललितपुर में नगर पालिका के विभिन्न मोहल्लों में श्मशान घाट हैं, यहां लोग अपने प्रियजनों को अंतिम विदाई देते हैं। नगर पालिका ने इन श्मशान घाट पर सुरक्षा के लिए चौकीदार नियुक्त कर रखे हैं। लेकिन इन दिनों गांधीनगर में स्थित श्मशान घाट का ऐसा वीडियो सुर्खियों में है, जोकि मानवता को शर्मसार कर रहा है।
इस वीडियो में एक चिता की राख पर एक साथ चार से पांच कुत्तों का झुंड कुछ संदिग्ध वस्तु को खा रहे हैं और यहां अंतिम संस्कार के दौरान शव व अस्थियों की सुरक्षा की पोल खोल रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। हालांकि sharp reporter वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि कुत्ते शव के अवशेष या आग से जलकर राख होने से बची हुई हड्डी को खा रहे हैं। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय सभासद व अन्य लोगों से जानकारी की गई। जिसमें बताया कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। लेकिन, श्मशान घाट में तैनात चौकीदार हटाने की हुई कार्रवाई को लेकर नगर पालिका सवालों के घेरे में आ गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह वीडियो काफी वीडियो पुराना है। जबकि सभासद द्वारा दिए गए पत्र में 30 से 31 जुलाई की बात होने की बात की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा श्मशान घाट का वीडियो पुराना है। कुछ लोग पुराना वीडियो वायरल कर रहे हैं। सभासद व अन्य लोगों ने इस तरह की घटना होने से इंकार किया है। -दिनेश कुमार विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद
