Latest News

The News Complete in Website

जय प्रकाश शाही पत्रकारिता सम्मान-2025 से सम्मानित हुए जनपद के वरिष्ठ पत्रकार डा०अरविंद कुमार सिंह 

1 min read

जनमुखी, समाजवादी लेखन और पत्रकारिता के लिए प्रदान किया गया यह विशिष्ट सम्मान 

आजमगढ। जनपद के रामपुर जहानागंज के मूल निवासी व ‘शार्प रिपोर्टर’ के संपादक वरिष्ठ पत्रकार डा०अरविंद कुमार सिंह को बीते दिनों राजधानी लखनऊ में देश के दिग्गज पत्रकारों के हाथों ‘जय प्रकाश शाही पत्रकारिता सम्मान-2025’ प्रदान किया गया। आंचलिक पत्रकारिता में एमफिल और डाक्टरेट श्री सिंह को यह विशिष्ट सम्मान उनकी जनमुखी, समाजवादी लेखन और पत्रकारिता के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर सम्मान के रुप में शाल, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान किया गया। इस सम्मान के मिलने पर जनपद सहित पूर्वांचल में हर्ष का माहौल है। इंटरनेट मीडिया पर बधाईयां देने वालों का तांता लगा है।

बताते चलें कि 23 अगस्त को दयाल गेटवे कन्वेंशन सेंटर गोमती नगर लखनऊ में ऊर्जस्वी कुलश्रेष्ठ कुटुंब संगठन द्वारा पत्रकार मिलन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें देशभर से आए तीन सौ से अधिक पत्रकारों और उनके परिजनों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डा० विद्या बिन्दु सिंह, विशिष्ट अतिथि भड़ास के संपादक यशवंत सिंह, सुरेश बहादुर सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता देश के वरिष्ठ पत्रकार,स्तंभकार निरंकार सिंह ने किया। डा०अरविंद कुमार सिंह को सम्मान मिलने पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष द्विवेदी, सौरभ उपाध्याय, महेंद्र सिंह, मदन मोहन पांडेय, अच्युतानंद त्रिपाठी, सुभाष सिंह, डा० दिग्विजयसिंह, एस के दत्ता, राम अवध यादव आदि ने बधाईंयां दीं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *