आजमगढ़ : कार से स्कूटी में साइड लगने के बाद हुआ विवाद
1 min read
फायरिंग का आरोप लगा धरने पर बैठे लोग
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के जुनैदगंज चौराहे के समीप शुक्रवार को दिन में दो वाहनों के साइड लगने में बाद हुए विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ। एक पक्ष के बसपा नेता तरुण श्रीवास्तव उर्फ बबलू श्रीवास्तव का कहना है कि वह जुनैदगंज से अपने घर बलरामपुर थाना कोतवाली की तरफ जा रहे थे। तभी जुनैदगंज चौराहे के पास उनके कार से रोशन यादव पुत्र जिद्दू यादव निवासी हरिहरपुर की स्कूटी से साइड लग गई। इसके बाद रोशन यादव उतरकर विवाद करने लगा। किसी प्रकार से बबलू श्रीवास्तव स्थानीय बलरामपुर पुलिस चौकी को सूचना देकर वहां से निकलकर अपने घर पहुंचे। तरुण श्रीवास्तव अपने घर पर पहुंच कर घटना की जानकारी दे पाते उससे पहले ही तरुण के बड़े भाई अरुण श्रीवास्तव घटना से अनजान जुनैदगंज स्थित अस्पताल जा रहे थे। तभी रोशन यादव, बच्चन यादव, बच्चन यादव के दो पुत्र सौरभ यादव व आशीष यादव, रामायन यादव, सुमित यादव समेत दस से बारह लोग हाकी डंडा व असलहा से लैस होकर अरुण श्रीवास्तव को बंधक बनाकर पास में ही हाते में ले गए तथा मारपीट की गई। सूचना पीड़ित परिजनों को भी दिलवाकर बुलवाया गया। बबलू श्रीवास्तव के भतीजे बीजेपी से जुड़े हैं। इसके बाद मौके पर वरुण श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, गरुण श्रीवास्तव बीच बचाव को पहुंचे। इसके बाद मामला और बिगड़ गया। आरोप है कि चार राउंड फायरिंग भी की गई। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार्रवाई की मांग को लेकर जुनैदगंज में चक्का जाम कर दिया। मौके पर एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल, सीओ सिटी गौरव शर्मा फोर्स के साथ पहुंच गए। किसी प्रकार से लोगों को शांत कराया गया। शहर कोतवाल शशि मौली पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुमित यादव सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
