सांसद-विधायक की तलाश…सपा कार्यालय पर लगे लापता के पोस्टर, BJP नेता बोले- हिंदू त्योहार पर गायब रहते हैं
1 min read
आजमगढ़। एक तरफ जहां जनपद के लोग दशहरे मेला देखने की तैयारी में जुटे हैं। वहीं, दूसरी ओर आजमगढ़ सांसद को लेकर मामला गर्म हो गया है। सपा कार्यालय के पास सांसद और विधायक के लापता होने के लगे पोस्टर लोगों की चर्चाओं का केंद्र बने हैं। सपा कार्यालय के पास लगे यह बैनर डुगडुग्वा के ग्रामीणों द्वारा लगाए गए हैं।
गांव की समस्या से संबंधित फोटो भी चस्पा की गई है, साथ ही सांसद और सदर विधायक के फोटो भी लगाए गए से लेकर जनपद में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
बताते चलें कि जनपद में इसके पहले भी सांसदों और विधायकों के लापता होने के पोस्टर लग चुके हैं। अभी हाल ही में निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र में लालगंज सांसद और निजामाबाद विधायक के लापता होने के पोस्टर लगे थे। वहीं अब डुगडुगवा के ग्रामीणों द्वारा लगाए गए यह बैनर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।
वहीं, इस मामले को लेकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयनाथ सिंह ने हमला बोला है। उनका कहना है कि जब जिले में हिंदुओं का त्योहार होता है तो संसद का पता नहीं रहता है, वहीं अन्य त्योहारों में वह टोपी पहनकर बधाई देते नजर आते हैं। इसका परिणाम है कि लोग जगह-जगह उनके लापता होने के पोस्टर लगा रहे हैं। सपा दिखावे की राजनीति करती है, जबकि भाजपा विकास की बात करती है।
