ट्रक की कंपाइन मशीन से जोरदार टक्कर; एक मौत और चार घायल
1 min read
हापुड़। यूपी के हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 स्थित सबली कट के पास ट्रक व कमपैन मशीन की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि शनिवार की सुबह तड़के करीब पांच बजे कोतवाली पुलिस को एनएच-09 स्थित सबली कट के पास ट्रक कमपैन मशीन के भिड़ंत होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
ट्रक को चालक गुफराज निवासी गांव पिपलैड़ा चला रहा था। जबकि कमपैन मशीन पर अरबाज, जिशान, फय्यूम व मिराजूल निवासी बरेली सवार थे। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। अस्पताल में उपचार के दौरान मिराजूल की मौत हो गई। सीओ ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे के संबंध में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई। तहरीर मिलने पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
